यूपी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को लेंगे शपथ, पहली बैठक 27 मई को

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतगणना के बीस दिन बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। ग्राम पंचायत प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को शपथ लेंगे व पहली बैठक की तारीख 27 मई तय की गई है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। 24 मई को जिलाधिकारी ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे। शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से संपन्न होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 29 अप्रैल को ही चार चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं और मतगणना 2 मई को प्रारंभ हुई थी। मतगणना शुरू होने के करीब 20 दिनों के बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तारीख तय हुई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शपथ ग्रहण को आगे बढ़ाया गया था।

गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया आयोजन के समय को लेकर प्रदेश सरकार मतगणना के दौरान आलोचना के केंद्र में रही। लोगों का कहना था कि प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाना चाहिए था।

चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर भी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शिक्षक व कर्मचारी संघों का दावा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात करीब 1621 शिक्षक-कर्मचारियों की मौत हुई है। हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग ने पहले तो इसे खारिज किया, बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर कहा कि मृतक शिक्षक व कर्मचारियों के परिजनों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता से पेश आएगी।

दरअसल, मतदान के दौरान भी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नहीं देखा गया था। लोग एक-दूसरे से सटकर मतदान के लिए खड़े थे। मतदान पूर्ण होने के बाद ये देखा गया था कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रसार तेजी से हुआ जिसे लेकर योगी सरकार आलोचना के केंद्र में आ गई।

ये भी पढ़ें- 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में आर्थिक तंगी से परेशान बर्तन कारोबारी ने दी जान

बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली में दोस्त ने युवक को क्यों मारी गोली…? वजह बनी पहेली!

बरेली के फरीदपुर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने गोली मार दी.