कोरोना से भारी नुकसान के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी उभरती ताकत है भारत : रिपोर्ट

द लीडर : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचा रखी है. हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है.

इसी बीच भारत को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें भारत को लेकर एक सकारात्मक बात सामने आई है.

सऊदी अरब में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की भयानक त्रासदी के बावजूद भारत अभी भी दुनिया की सबसे उभरती ताकत बना हुआ है.

अरब न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि COVID-19 मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के कारण हुए नुकसान के बावजूद, भारत दुनिया की सबसे बड़ी और बढ़ती ताकत बना हुआ है और इसमें कई मौलिक ताकतें हैं जो इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बनाती हैं.

भारत की कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने की तमाम आलोचना को खारिज करते हुए अमेरिकी विदेश नीति विशेषज्ञ डॉ. जॉन सी हल्समैन ने अरब न्यूज से कहा कि भारत की राजनीतिक स्ट्रक्चर स्थिर है. नरेंद्र मोदी और भाजपा दोनों राजनीतिक रूप से कितने सुरक्षित हैं कि अन्य विकासशील देश केवल भारत से ईर्ष्या कर सकते हैं.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई है. विदेशी मीडिया ने इसे लेकर भारत की काफी आलोचना भी की है मगर इसके बावजूद भारत की राजनीतिक स्थिरता कायम है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में आर्थिक तंगी से परेशान बर्तन कारोबारी ने दी जान

बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक बर्तन कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान आकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली में दोस्त ने युवक को क्यों मारी गोली…? वजह बनी पहेली!

बरेली के फरीदपुर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई. एक युवक को उसके ही खास दोस्त ने गोली मार दी.