पंचायत में चली गोलियां, प्रधान के बाद यूपी के बरेली जिले में अब बीडीसी समेत दो की हत्या

0
380

द लीडर : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र के जरैली गांव में शनिवार शाम पंचायत के दौरान फायरिंग में बीडीसी समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

पति पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद को निपटाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. इसी दौरान लड़के पक्ष के लोगों ने मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी. इससे लड़की के पिता और चाचा जोकि नव निर्वाचित बीडीसी थे उनकी मौके पर मौत हो गई.

पंचायत के दौरान फायरिंग से भगदड़ मच गई. घटना की सूचना पाकर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया. उधर वारदात को अंजाम देकर लड़के पक्ष के लोग गांव से फरार हो गए.

चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप

घटना के पीछे चुनावी रंजिश को वजह बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक लड़की के चाचा बीडीसी का चुनाव जीत गए थे जबकि लड़के पक्ष के लोग चुनाव हार गए थे.

पंचायत के दौरान घरेलू विवाद का मुद्दा चुनावी रंजिश में बदल गया. इस पर लड़के पक्ष के लोगों ने मारपीट के बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर बीडीसी समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई.

यह है पूरा मामला

जरेली गांव निवासी मजहर की शादी ढाई साल पहले गांव की ही नन्ही से हुई थी. दोनों के मकान 50 मीटर की दूरी पर है. दंपति के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसे लेकर पहले भी कई बार गांव में पंचायत हो चुकी थी.

दंपति में फिर से किसी बात को लेकर विवाद होने पर शनिवार शाम को दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत बुलाई थी. बताते हैं पंचायत के दौरान मुद्दा पति पत्नी के झगड़े से भटक कर चुनावी रंजिश पर पहुंच गया.

दरअसल मजहर के परिजन इस बार बीडीसी का चुनाव हार गए थे जबकि नन्ही के चाचा गुलशन अली चुनाव जीत गए थे. पंचायत में चुनावी रंजिश को लेकर मजहर के परिजनों ने अचानक मारपीट और फायरिंग शुरू कर दी.

गोली लगने से नन्ही के पिता हैदर अली और चाचा गुलशन अली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए इसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

पंचायत के दौरान फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई.  पंचायत में डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया.

वारदात के बाद से मजहर के परिजन गांव छोड़कर फरार हो गए हैं पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. पंचायत में डबल मर्डर से गांव में तनाव फैल गया.

एसएसपी ने क्या कहा

एसएससी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि नवाबगंज के जरेली गांव में पति पत्नी के विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी जिसमें लड़के पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. जिससे लड़की के चाचा व नवनिर्वाचित बीडीसी गुलशन अली और पिता हैदर अली की मौत हो गई है. 2 घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं वही मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है.

तीन दिन पहले प्रधान की हत्या

क्यारा ब्लाक के परगवां गांव में तीन दिन पहले नवनिर्वाचित प्रधान हाफिज मुहम्मद इसहाक रजवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घात लगाकर बरसाई गई गोलियों में प्रधान की पत्नी घायल हुई थीं, जिनका इलाज चल रहा है. चुनावी रंजिश के चलते की गई हत्या को लेकर दुनियाभर में सुन्नी बरेलवी मुसलमानों का मरकज मानी जाने वाली दरगाह आला हजरत से भी विरोध दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपित पूर्व प्रधान मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपित हाथ नहीं आ सके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here