बरेली में 83 गौ-तस्करों पर गुंडा एक्ट, 30 पर लगाया गया गैंगेस्टर और रहीस माफ़िया घोषित

0
402
Cow Smugglers Booked Gangster Act
गौवंश की फाइल फ़ोटो.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में गौ-तस्करी के आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस ने बेहद सख़्त क़दम उठाया है. जिसमें ज़िले भर के क़रीब 127 गौ-तस्करी के आरोपियों पर गैगेंस्टर, गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है. और पिछले आठ महीनों में 219 आरोपियों को जेल भेजा है. गौ-तस्करी के ख़िलाफ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से यह अवैध धंधा करने वालों में खलबली मच गई है. (Cow Smugglers Booked Gangster Act )

बरेली एसएसपी के निर्देशन में एसपी देहात ने गौ-तस्करी के ख़िलाफ़ पिछले आठ महीनों के दरम्यान चलाई इस मुहिम का विवरण साझा किया है. सेंथल के कुंवरगढ़ के रहीस को पशु तस्कर माफ़िया घोषित किया है. और गैंगेस्टर एक्ट के तहत उनकी 30 लाख रुपये की संपत्ति ज़ब्त करने की कार्यवाही की है. एक दिन पहले यानी बुधवार को पुलिस ने गौ-तस्करों की गिरफ़्तारी का अभियान चलाया था. जिसमें 10 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. सात तस्कर बहेड़ी के हैं, एक देवरनिया और दो भोजीपुरा क्षेत्र के.

इतना ही नहीं पुलिस ने पिछले पांच सालों में गौ-तस्करी में नामजद रहे आरोपियों या जिन्हें गिरफ़्तार किया गया था. उनकी एक लिस्ट बनाई है. इस मक़सद से कि आज की तारीख़ में उस सूची में शामिल जो भी आरोपी गौ-तस्करी के अवैध धंधे में शामिल मिलेगा. उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. (Cow Smugglers Booked Gangster Act )


इसे भी पढ़ें-बरेली में तीन महीने बाद क़ब्र से निकाली गई लड़की की लाश, मां ने लगाया था दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप


 

बरेली के देहात क्षेत्रों के थाना स्तर पर ये कार्रवाई की गई है. इसमें 30 गौ-तस्करों पर गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है. जबकि 14 गौ-तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली है. इसके अलावा 83 गौ-तस्करों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है.

दरअसल, गौ-तस्करी और गौ-वध, दोनों अवैध धंधे हैं, जो अपराध के दायरे में आते हैं. और इस पर रोक लगाने के लिए सरकार बेहद सख़्ती से काम कर रही है. पिछले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रवाईयां देखने को मिली हैं. हाल ही में मेरठ में भी कई आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाया गया था. (Cow Smugglers Booked Gangster Act )

बरेली में भी गौ-तस्करी को लेकर गाहे-बगाहे आरोप सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों ही फरीदपुर में पंजाब से ले जाए जा रहे गौवंश पकड़े गए थे, जो असल ले जाए जा रहे थे. दो कंटेनरों में गौवंश की बरामदग़ी पर कुछ संगठनों ने जमकर हंगामा काटा था. पुलिस की तमाम सख़्ती और कार्रवाईयों के बाद भी गौवंश का अवैध धंधा थम नहीं पा रहा है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)