बरेली में तीन महीने बाद क़ब्र से निकाली गई लड़की की लाश, मां ने लगाया था दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप

0
422
Girls Body Out From Grave
फ़ाइल फ़ोटो जगतपुर-बरेली.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के ज़िला बरेली में 19 साल की एक लड़की, जिनके साथ उनकी मौत का राज़ भी क़ब्र में दफ़्न हो गया था. तीन महीने से एक बेबस मां, बेटी की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की जद्​दोजहद कर रही हैं. चीख़-चीख़ कर कह रही हैं कि दुष्कर्म के बाद उनकी बेटी की हत्या हुई है. पुलिस के चक्कर काटे. निराश हुईं लेकिन हार नहीं मानी. आख़िर में अदालत पहुंचीं. अदालत के आदेश पर हत्या और दुष्कर्म का मुक़दमा दर्ज कराया. पुलिस मज़बूर हुई और बुधवार को ज़िला प्रशासन के आदेश पर क़ब्र से लड़की की लाश निकलवाकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है. (Girls Body Out From Grave)

घटनाक्रम जगतपुर इलाक़े का है. यहां के नए क़ब्रिस्तान में 14 जून को एक लड़की को दफ़्न किया गया था. लड़की 12वीं कक्षा तक पढ़ी थी. घर पर रहकर ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं. उनकी मां का आरोप है कि एजाजनगर के रेहान ने शादी का झांसा देकर लड़की से संबंध स्थापित किए थे. और उसके दोस्त जुनैद, जावेद और नाज़िम ने इसका वीडियो बना लिया था. इस घटना के बाद से चारों आरोपी लड़की को ब्लैकमेल करने लगे. लड़की ने रेहान पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन 14 जून को चारों आरोपियों ने दुपट्टे से गला घोंटकर लड़की की हत्या कर दी.

अारोप है कि बेटी की मौत के बाद मां ने पुलिस में शिकायत भी की. लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. तो वह कोर्ट गईं और कोर्ट के आदेश पर 21 अगस्त को बारादरी पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की. चारों आरोपियों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 302, 120 बी, 376, 354-ग और 506 की धाराओं में एफ़आईआर लिखी गई है. और इसीलिए पुलिस को लड़की की लाश के पोस्टमार्टम की ज़रूरत पड़ी है. (Girls Body Out From Grave)


इसे भी पढ़ें- यूपी : मदरसा सर्वे के ख़िलाफ़ जमीयत उलमा-ए-हिंद की संचालकों के साथ मीटिंग


 

पुलिस ने ज़िलाधिकारी से लड़की की लाश निकलवाने का अनुरोध किया था. डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर बुधवार को जगतपुर के नए क़ब्रिस्तान से क़रीब तीन महीने बाद लड़की का शव निकाला गया. इसके लिए डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट को तैनात किया था. शव निकालने से लेकर पोस्टमार्टम तक की वीडियोग्राफी कराई गई है.

क़ब्र से दोबारा लाश निकाले जाने के दौरान क़ब्रिस्तान के आसपास भारी संख्या में भीड़ का जमावाड़ा लग गया. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी तैनात किया गया था. खोदाई के दौरान क़ब्र को चारों ओर से ढककर रखा गया था. इस तरह एक लड़की की मौत की घटना से रहस्य उठाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है. हालांकि इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. (Girls Body Out From Grave)

इस बात को लेकर कि अगर शुरुआत में पुलिस ने ठीक से मामले को डील किया होता तो क़ब्र से लाश निकालने की नौबत ही नहीं आती. बहरहाल, ये मामला बरेली में चर्चा का विषय बना है. और पुलिस पर भी दबाव बढ़ गया है. क्योंकि अब ये जांच प्रक्रिया कोर्ट और ज़िला प्रशासन की नज़र में आगे बढ़ रही है. और इसमें किसी तरह की झोल की कोई गुंजाइश नहीं है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)