बरेली में सोनी के शोरूम से हजारों का माल साफ , चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है. जिला बरेली में सोमवार रात सर्किट हाउस के पास सोनी के शोरूम में चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया. ये चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर नकाब पहने थे. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है. बारादरी क्षेत्र के मॉडल टाउन जनकपुरी की रहने वाली नीरू आनंद ने बताया कि एक साल से वह सर्किट हाउस के पास सोनी का शोरूम चला रही हैं. इसमें इलेक्ट्रीशियन सामान पर शॉप में सेल करते हैं.

कल होली की सोमवार रात 11 बजे चोरों ने एग्जिट फैन का रोशनदान तोड़कर हजारों की चोरी कर ली. इसकी जानकारी जब नीरू को लगी तो वह मौके पर पहुंची.वही उन्होंने देखा कि हजारों रुपये का सामान चोरी हो चुका था. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर चोरों की तलाश शुरू कर दी. वही सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हुई है, लेकिन दोनों चोरों ने नकाब पहने हुए है. इसमें साफ नहीं हो पा रहा है कि चोर कितनी उम्र और उनका हुलिया क्या है.नीरू ने तहरीर देकर चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सामान बरामद करने की गुहार लगाई है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/maulana-tauqeer-razas-health-deteriorated-referred-to-delhi-for-treatment/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.