मौलाना तौक़ीर रज़ा की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए दिल्ली रेफर

0
42

द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा है. उन्हें दो दिन पहले यूपी के ज़िला बरेली में मुहल्ला सौदागरान में दरगाह आला हज़रत के पास स्थित आवास पर सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई थी. रात में घर पर ही डॉक्टर की सलाह से दवाएं दी गईं. अगले दिन ख़ुशलोक अस्पताल में ह्रदय रोग विशेषषज्ञ डॉ. मनाज़िर इक़बाल को दिखाया गया. वहां उन्हें भर्ती कर लिया गया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी. IMC के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम क़ुरैशी ने बताया कि मौलाना को दिल्ली ले जाया जाएगा.

वहां उन्हें किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की बात हुई है. मौलाना की एंजियोप्लास्टी पहले ही हो चुकी है. डॉक्टरों ने उन्हें सेहत को लेकर एहतियात बरतने की सलाह दी थी. इस बीच वो लगातार सफ़र में रहे. एडीजे फॉस्ट ट्रैक कोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने के बाद उन्हें 2010 के उस दंगे के लिए मुख्य मास्टर माइंड बनाया गया, जिसके लिए उन्होंने गिरफ़्तार करके बाद में बेगुनाह मानकर रिहा किया गया था. मौलाना के कोर्ट से दो ग़ैर ज़मानती वारंट जारी हो चुके हैं. हाईकोर्ट ने मौलाना को बरेली कोर्ट में ही पेश होने के लिए कहा है. उसके लिए 27 मार्च की तारीख़ लगी है. उससे पहले मौलाना की तबियत बिगड़ गई है. मौलाना के लिए उनके चाहने वाले दुआ की दरख़्वास्त भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/protest-in-the-capital-on-kejriwals-arrest-aap-leaders-workers-will-surround-pms-residence/

 

बतादें शनिवार देर रात आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के बाद बरेली में खुशलोक अस्पताल में डॉक्टर मनाजिर इक़बाल को दिखाया गया जहां उनको एडमिट कर इलाज शुरू हुआ आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के जांचों के बाद उनको हायर सेंटर रेफर किया गया इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है