केजरीवाल की गिरफ्तारी पर राजधानी में विरोध, AAP नेता और कार्यकर्ता करेंगे पीएम आवास का घेराव

0
25

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे है. इधर दिल्ली की सियासत चरम पर है. आप और बीजेपी की आमने-सामने की टक्कर देखने को मिल रही है. बता दें मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आप के कार्यकर्ता राजधानी में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज यानी 26 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे और लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम मोदी के आवास का घेराव करेंगे. इसे देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है.

पीएम आवास के बाहर भी पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं, दिल्ली मेट्रो पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.आपको बता दें केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. इसी क्रम में आज AAP के नेता और कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस संबंध में, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध प्रदर्शन से पहले यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन के बारे में एक एडवाजरी भी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा कि तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और कमाल अतातुर्क मार्ग पर किसी भी गाड़ी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

मेट्रो स्टेशनों पर पड़ा असर
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा कि लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर एंट्री-एग्जिट अगली सूचना तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा. इस निर्णय की जानकारी डीएमआरसी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी गई.

राजधानी में धारा 144 लागू
राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में भी सुरक्षा कड़ी की जा रही है. पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होगा. प्रधानमंत्री आवास के आसपास पहले से ही सीआरपीसी की धारा 144 लगाई गई है और किसी को भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.शराब घोटाले मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता दिल्ली के अत्यधिक सुरक्षित लोक कल्याण मार्ग पर पीएम आवास का घेराव करने जा रहे है.इस मामले पर पुलिस का कहना है कि किसी को भी मार्च की इजाजत नहीं है