द लीडर हिंदी : आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की रात बात करते-करते अचानक तबियत बिगड़ गई. पहले खांसी और फिर सीने में दर्द महसूस हुआ. इस दौरान IMC के पदाधिकारी और मौलाना के कुछ चाहने वाले भी मौजूद थे. फ़ौरन डॉक्टर से बात की गई. उनकी सलाह पर मौलाना को दवा दी गई. उसके बाद थोड़ा नार्मल होने पर वो आराम के लिए चले गए. दरअसल मौलाना की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. वो ख़ुशलोक हास्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनाज़िर इक़बाल के ट्रीटमेंट हैं