Goa Election 2022 : CM केजरीवाल ने की घोषणा : गोवा में अमित पालेकर होंगे AAP मुख्यमंत्री पद का चेहरा

द लीडर। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैं। वहीं सीटों का बंटवारा कर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है। ऐसे में गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अमित पालेकर गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। अमित पालेकर भंडारी समाज से आते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, वह ऐसे शख्स को सीएम का चेहरा बना रहे हैं जिसके दिल में गोवा बसता है। जो गोवा के सब लोगों को साथ लेकर चलेगा। चाहे वो किसी भी धर्म-जाति के हों। जो पढ़ा लिखा होगा। जिसे हम गोवा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएंगे वो ईमानदार होगा। अभी तक गोवा के भंडारी समाज के मन में अन्याय की भावना है। पिछले साठ साल में इस समाज से केवल एक बार ढाई साल के लिए सीएम बना था।

अरविंद केजरीवाल ने किए ये वादे

गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली-पानी देने के साथ 13 सूत्री एजेंडा तैयार किया है। इस एजेंडे में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं व्यापार, रोजगार, खनन और बुनियादी ढांचे के विकास को भी शामिल किया गया। अपने चुनावी एजेंडे में आप ने राज्य के लोगों को 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने जमीन का अधिकार देने का भी वादा किया है।


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव : समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ अपर्णा यादव BJP में हुईं शामिल, जानिए क्या कहा ?

 

पेशे से वकील हैं अमित पालेकर

अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं. अमित गोवा के हर समुदाय के लोगों की मदद करते आए हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा मदद कोरोना के दौरान की है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में जब गोवा में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की मौत हुई तब अमित पालेकर ने ही बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की थी.

केजरीवाल ने अपने कॉन्फ्रेंस में कहा कि, गोवा में भंडारी समुदाय के लोगों को तरक्की से वंचित रखा गया है. इस समाज के लोगों ने खून-पसीने से गोवा की तरक्की में योगदान दिया. अभी तक गोवा में एक बहुत बड़ा समाज का हिस्सा है, भंडारी समाज, उनके मन में इंजस्टिस की फिलिंग है.

गोवा के पास है ऑप्शन

उन्होंने कहा कि, गोवा की जनता फिलहाल मौजूदा पार्टियों से तंग आ गई हैं. गोवा के लोग बदलाव मांग रहे हैं. उनके पास ऑप्शन नहीं थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है. उन्होंने कहा, ” मुझे पूरा विश्वास है कि जनता अमित पालेकर को सपोर्ट करेगी और आम आदमी पार्टी को एक मौका जरूर देगी.”

मां रह चुकी हैं सरपंच

बता दें कि अमित पालेकर को सीएम उम्मीद्वार के रूप में चुने का सबसे बड़ा कारण रहा है कि वो सोशल वर्क में बहुत ऐक्टिव रहते हैं. इसके अलावा गोवा की जनता भी उन्हें काफी पसंद करती है. अमित जरूरतमंदो की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहे हैं. वहीं पालेकर के लिए राजनीति नई नहीं है. दरअसल उनकी मां पिछले 10 सालों तक सरपंच रह चुकी हैं. इसके अलावा पालेकर सांता क्रूज इलाके में लंबे समय से एक्टिव भी रहे हैं.

10 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषण कर चुकी है आप

गौरतलब है कि, आप ने इसी महीने की आठ तारीख को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 10 प्रत्याशियों के नाम थे, जिनमें भाजपा के पूर्व मंत्री महादेव नाइक, अलीना सालडांगा और वकील से नेता बने अमित पालेकर जैसे नाम शामिल रहे।


यह भी पढ़ें:  यूपी में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण : बीते 24 घंटों में 14,803 संक्रमित मिले, योगी ने दिए दिशा-निर्देश

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…