हिजाब पहनकर कॉलेज आने वाली मुस्लिम छात्राओं को क्लासरूम में क्यों नहीं मिल रही एंट्री

0
630
Mulim Girls Hijab Udappi
पीयू कॉलेज उड़प्पी में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राएं, इन्हें ही क्लासरूम में एंट्री नहीं दी जा रही है.

द लीडर : कर्नाटक के उड़प्पी का पीयू कॉलेज 6 मुस्लिम छात्राओं को सिर्फ इसलिए क्लासरूम में एंट्री नहीं दे रहा है, क्योंकि वे हिजाब पहनकर पढ़ाई करना चाहती हैं. ये छात्राएं हर रोज़ कैंपस आती हैं. क्लासरूम के बाहर बैठकर पढ़ाई करतीं. और इस उम्मीद में वापस चली जाती हैं कि अगले दिन उन्हें क्लास में बैठने की इजाज़त मिलेगी. बहरहाल अब ये मुद्​दा केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं रहा. बल्कि कॉलेज के इस रवैये की दुनिया भर में आलोचना हो रही है. (Mulim Girls Hijab Udappi)

कॉलेज प्रबंधन ने पिछले 31 दिसंबर से इन छात्राओं की क्लास में एंट्री बैन कर रखी है. छात्राओं का आरोप है कि इस दरम्यान उनका सामूहिक रूप से मजाक उड़ाया जा रहा है. इससे पहले कैंपस में उर्दू बोलने को लेकर भी मना किया जाता था.

बुधवार को पीयू कॉलेज के प्रिंसिपल रुद्रा गोड़ा ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को कैंपस बुलाया. एक मीटिंग हुई. जिसमें उड़प्पी के असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल हुए. कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया की स्टेट कमेटी के मेंबर मसूद मन्ना के मुताबिक इस बैठक में भी कोई हल नहीं निकला है. बल्कि छात्राओं के सामने ही ये सलाह रखी गई कि वे बिना हिजाब के पढ़ने आएं. (Mulim Girls Hijab Udappi)


इसे भी पढ़ें-एनसीपीसीआर ने डीएम से कहा-दारूल उलूम देवबंद के फतवों पर करें कार्रवाई, SIO का रिएक्शन


 

छात्राएं भी हिजाब के साथ ही पढ़ाई पर अड़ी हैं. और इसे अपने संवैधानिक अधिकार बता रही हैं. छात्राओं के इस स्टैंड को देशभर के मुस्लिम समुदाय का समर्थन मिल रहा हैं. यहां तक कि हिजाब इज ऑवर प्राइड हैशटैग के साथ ये मुद्​दा ट्वीटर पर ट्रैंड कर रहा है. (Mulim Girls Hijab Udappi)

कॉलेज प्रशासन का तर्क है कि वो अपने ड्रेस कोड के साथ कोई समझौता करना नहीं चाहता है. हालांकि जिन 6 छात्राओं को क्लासरूम में बैठने से रोका जा रहा है. वे भी कॉलेज के ड्रेस कोड में ही आ रही हैं. बस ड्रेस के साथ वे हिजाब यानी स्कॉर्फ और बांध रही हैं.

छात्राओं का एक फोटो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे कॉलेज की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ाई करती नज़र आ रही हैं. इस फोटो ने दुनिया भर का ध्यान खींचा है. (Mulim Girls Hijab Udappi)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here