सिएरा लियोन में ईंधन टैंकर विस्फोट, 91 की मौत

0
390

पश्चिमी अफ्रीका के उत्तर पश्चिमी तटीय देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्री टाउन में ईंधन टैंकर में विस्फोट होने से 91 की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हैं। शहर के मेयर और स्थानीय मीडिया ने विस्फोट का कारण सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर बताया, लेकिन हताहत होने वालों की संख्या की सटीक जानकारी अभी जुटाई जा रही है। (Sierra Leone 91 Killed)

विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि फ्रीटाउन की सड़क पर शव और घायल हुए लोग जहां तहां पड़े थे। यहां तक कि आसपास की दुकानों और घरों में भी आग लग गई। सोशल मीडिया पर विस्फोट की तमाम तस्वीरें और वीडियो कुछ देर में वायरल हो गए।

पोर्ट सिटी के मेयर यवोन अकी-सॉयर ने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो फुटेज परेशान करने वाले हैं।”

सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में सरकारी केंद्रीय मुर्दाघर को ईंधन टैंकर विस्फोट की चपेट में आने वालों के 91 शव मिले हैं। (Sierra Leone 91 Killed)

उसने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, एक ट्रक से टक्कर के बाद ईंधन टैंकर में विस्फोट हो गया। वहां ऐसे लोगों का भी जमावड़ा लग गया था तो रिस रहे ईंधन को लेने गए और आग की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें: ‘हम आतंकियों से बात नहीं करते’: अरबी छात्र से कहने पर अमेरिकी शिक्षक निलंबित

मेयर ने कहा कि पुलिस और डिप्टी मेयर आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर जानमाल के नुकसान का आकलन कर रहे हैं। (Sierra Leone 91 Killed)

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने एक पत्रिका से कहा, यह भयानक हादसा है। अभी कई लोगों की जान गंभीर रूप से झुलस जाने की वजह से खतरे में है।


यह भी पढ़ें: भारत में धार्मिक आजादी का हाल चिंताजनक: USCIRF


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here