द लीडर हिंदी : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय जल्द ही एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को एक नई सुविधा मुहैया कराने वाला है. जिसके तहत एलपीजी ग्राहकों के पास यह तय करने का विकल्प होगा कि वे किस Distributor से एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल कराना चाहते हैं.
यानी अगर आपके पास इंडियन आॅयल का सिलेंडर है तो यह जरूरी नहीं होगा कि आप इंडियन ऑयल के distributor से उसे रिफिल कराएं. आप अपनी सहूलियत के अनुसार, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम या अन्य distributor से सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे.
LPG customers to have a choice deciding which distributors they want their LPG refill from. In the pilot phase, to be launched shortly, this facility will be available in Chandigarh, Coimbatore, Gurgaon, Pune, and Ranchi: Ministry of Petroleum & Natural Gas pic.twitter.com/NZrWteeqQl
— ANI (@ANI) June 10, 2021
इसके लिए मंत्रालय की ओर से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. जल्द ही इस सुविधा पूरे देश में लांच किया जाएगा. फिलहाल यह सुविधा चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में उपलब्ध होगी.
122 रुपये कम हो गए एलपीजी सिलेंडर के दाम
सरकार की ओर से 1 जून 2021 को ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया था. देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 122 रुपये की कटौती की गई थी. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिलहाल फेरबदल नहीं किया गया. 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर के दामों में ही कमी की गई थी. मई महीने में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,595.50 रुपये थी. जो अब 1473.5 रुपये हो गई है.
distributor की रेटिंग देखने का मिलेगा विकल्प
मंत्रालय की ओर से दी जाने वाली इस नई सुविधा में एलपीजी (LPG) ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर चुनने से पहले उनकी रेटिंग देखने का विकल्प मिलेगा. ये विकल्प ग्राहकों को LPG की रिफिलिंग कराने के समय दिखेगा. जब ग्राहक मोबाइल ऐप या ग्राहक पोर्टल के माध्यम से सिलेंडर की बुकिंग के लिए लॉग इन करेंगे तो उसे वहां डिस्ट्रीब्यूटर चुनने का विकल्प मिलेगा. इस दौरान ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग भी दिखाई देगी. ये रेटिंग क्षेत्र के हिसाब से भिन्न होगी. इस सुविधा के जरिए ग्राहक एलपीजी रिफिलिंग के लिए बेहतर डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे. इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी के बीच प्रतियोगिता बढ़ेगी, इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल सकेगा.