उत्तराखंड में फ्री बिजली का प्रस्ताव तैयार, कैबिनेट लेगी अंतिम फैसला

द लीडर हिंदी, देहरादून। उत्तराखंड की जनता को फ्री बिजली देने का प्रस्ताव तैयार हो गया है. फ्री बिजली के प्रस्ताव को ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के सामने रखा गया है. कहा जा रहा है कि, इसको लेकर हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की है.

यह भी पढ़ें : मौलाना तौकीर से मिले सपा प्रवक्ता अमीक, गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव

जल्द कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव

हरक सिंह ने कहा कि, इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा. बता दें कि, राज्य में 100 यूनिट फ्री बिजली मिलने से करीब 13 लाख उपभोक्ताओं को इसका फायदा होगा.

फ्री बिजली की योजना पर सीएम पुष्कर से हुई बात

मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि, फ्री बिजली की योजना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात हो गई है. उन्होंने बताया कि फ्री बिजली से उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) पर करीब 400 करोड़ सालाना का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों ने कम की कोरोना से जुड़ी सख्ती, जानिए ?

उन्होंने ये भी बताया कि, सरकार बिजली फ्री देने के साथ ही बचत के भी इंतजाम कर रही हैं. कैबिनेट इस पर अंतिम फैसला लेगी.

100 यूनिट तक बिजली बिल होगा माफ

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राज्य की जनता को 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी. इसके तहत 100 यूनिट की बिजली का बिल पूरी तरह माफ होगा. इससे सात लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा. साथ ही 6 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिल में से 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : “हम जानते हैं कि वो क्या पढ़ रहे हैं”, राहुल गांधी ने फोन हैकिंग केस को लेकर कसा तंज

indra yadav

Related Posts

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन से अब तक पाँच लोगों की मौत, तीन घायल

द लीडर हिंदी : पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की…

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, नौ से ज्यादा लोगों की मौत

द लीडर हिंदी: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है. जहां दर्दनाक हादसे हुआ है. रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा.…