द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : भागीदारी संकल्प मोर्चा के ‘फैसले’ पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन को राजी ओवैसी
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का स्वास्थ्य नाजुक
एसजीपीजीआई द्वारा रविवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, 89 वर्षीय कल्याण सिंह की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक है. संस्थान के निदेशक प्रो आरके धीमन ने बताया कि, उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण ही अभी भी उन्हें लाइफ सेविंग सपोर्ट सिस्टम पर ही रखा गया है. उनकी हर पल मॉनिटरिंग के लिए कई विभागों की टीम काम कर रही है.
बयान में कहा गया कि, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी विभागों के सीनियर डॉक्टरों की टीम कल्याण सिंह की निगरानी कर रही है. अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री के परिवारीजन मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, ओलम्पिक का मच गया शोर
बता दें कि, यूपी के सीएम रहने के अलावा राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके कल्याण सिंह को 4 जुलाई को संक्रमण और बेहोशी के कारण एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका इलाज राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में किया जा रहा था.
पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जाना हाल
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यूपी के सीएम योगी से जानकारी ले रहे हैं. इसके अलावा सीएम योगी भी लगातार अस्पताल जाते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: CICSE बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे, मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी
वहीं, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्पताल का दौरा कर चुके हैं.
4 जुलाई से अस्पताल में हैं भर्ती
89 वर्षीय भाजपा नेता को 4 जुलाई की शाम को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें संक्रमण है और बेहोश हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर