दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीआर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, 1 गिरफ्तार

0
319

द लीडर हिंदी, लखनऊ | दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी आर कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 67 साल की किटी मंगलम की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई है. घर के धोबी और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप है. जिसके बाद पुलिस ने धोबी राजू को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े – “कहीं नहीं जा रहा हूं” BJP के साथ आने की अटकलों पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

यह भी पढ़े – दिल्ली में 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल, डीजल का दाम भी बढ़ा

 

पुलिस को शक है कि लूट के इरादे से पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे के आस पास की है.

खबर के मुताबिक घर में काम करने वाली मेड ने धोबी को पहचान लिया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया.

बताया जा रहा है कि घर में लूट के बाद किटी कुमारमंगललम की हत्या कर दी गई. रात को 11 बजे के करीब पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई.

यह भी पढ़े – कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में 43,733 नए मामले

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या

वारदात के समय किटी मंगलम अपनी मेड के साथ घर में अकेली थीं. मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी. बतादें कि किटी कुमारमंगलम सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं.

उनका बेटा कांग्रेस का नेता है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वह बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. उनके पति पीआर कुमारमंगलम पीवी नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह वाजपेयी सरकार में पावर मंत्री भी रहे.

यह भी पढ़े – Xu Lizhi: चीन का एक मजदूर कवि, जिसकी कविता अधूरी रह गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here