पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव फेसबुक पर सीएम योगी से ज़्यादा लोकप्रिय, क्या हैं सियासी मायने?

0
611

द लीडर हिंदी, लखनऊ।आजकल के दौर में किसी भी नेता की लोकप्रियता उसके सोशल मीडिया अकॉउंट से तय होने लगी है। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के राजनीति में सबसे अहम चेहरे के रूप में देखे जाने वाले मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता अक्सर चर्चा में रहती है। दोनों नेताओं के फेसबुक पेज पर देखे गए आंकड़ों के हिसाब से आम लोग योगी से ज्यादा अखिलेश यादव को अपनी पहली पसंद मान रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ से आगे निकल गए हैं। प्रदेश की राजनीति से जुड़े बड़े चेहरों के फेसबुक पेज पर प्रतिक्रिया दर्ज कराने वाले लोगों के सामने आए आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है। फेसबुक के आंकड़ों की माने तो अखिलेश यादव के पेज पर यूजर्स की एक्टिविटी योगी के मुकाबले काफी ज्यादा रही।

अखिलेश यादव के FB पेज को लेकर जारी होने वाली इंगेजमेंट सूची के मुताबिक, बीते 1 हफ्ते में एसपी चीफ की ओर से 16 पोस्ट की गई। इस पर प्रदेश और देश भर के 2.9 मिलियन लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं। वहीं, यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बीते 1 हफ्ते में 17 पोस्ट की गईं, जिन पर 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिक्रियाओं के साथ सीधा जुड़ाव रहा। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश से लेकर अन्य राज्यों के लोगों का फेसबुक पर अखिलेश यादव से अधिक जुड़ाव देखा जा सकता है।

क्या 2022 के चुनावी नतीजों पर भी पड़ सकता है असर?
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और यूपी की मौजूदा बीजेपी सरकार ने गतिविधियां तेज कर दी हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टियां अपने चुनावी घोषणाओं को तेजी से लोगों के बीच पहुंचाने का काम कर रही हैं। प्रदेश में हुए सरकारी कामकाज से अलग हटकर अगर फेसबुक पर लोकप्रियता को ध्यान में रखें तो अखिलेश योगी पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, फेसबुक के इन आंकड़ों का असर आगामी विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।

क्यों चुनाव पर असर नहीं डालेंगे ये आंकड़े

फेसबुक के आंकड़ों की माने तो अखिलेश के पेज पर योगी के मुकाबले यूजर्स की सक्रियता ज्यादा रही। ऐसे में यह जरूरी नहीं कि सारे यूजर्स अखिलेश यादव के समर्थक ही होंगे। अखिलेश अगर अपने पेज पर आने वाले इन यूजर्स को वोटरों में तब्दील कर लेते हैं तो बात और है। मौजूदा दौर में सोशल मीडिया का प्रभाव चुनावों पर काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी नेताओं के पेज पर ऐक्टिविटी से चुनाव परिणामों का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

‘फॉलोवर्स’ के मामले में भी योगी पीछे
फेसबुक पर दोनों नेताओं से जुड़े फॉलोवर्स वाले आंकड़ों की अगर बात करें तो इस लिहाज से भी यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फॉलोवर्स की संख्या पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फॉलोवर्स की संख्या से काफी पीछे है। फेसबुक पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फॉलोवर्स की संख्या 7.2 मिलियन है। वहीं, यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री व बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ के फॉलोवर्स की संख्या 6.6 तक ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here