द लीडर। सोनभद्र के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं। और ये आग आग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले 2 दिनों से जंगलों में लगी आग से ग्रामीणों में भी भय बना हुआ है।
सोनभद्र के चुर्क वन रेंज के झपिया, बिढहिया, कौवा खोह, बूढ़ी, मेरहवा, अकड़ी, घोड़दौर से भैसाखुरा और अगिया तुर्रा के जंगलों में आग लगी है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग पुलिस प्रशासन व अग्निशमन विभाग की टीम जंगल पर पहुंची लेकिन लगातार बढ़ते आग और हवा के दबाव के कारण टीम आग पर काबू पाने में नाकाम रही और बैरंग वापस लौट आई।
यह भी पढ़ें: Hijab Row : सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल, कहा- बच्चियों पर नियंत्रण के लिए हिजाब जरूरी है
ग्रामीणों का भी कहना है कि, टीम आग बुझाने के लिए लगातार दौड़ रही है लेकिन लगातार चल रही हवा और जंगल में आग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विभागीय लोगों की हिम्मत ने साथ छोड़ दिया और सभी लोग बैरंग वापस चले आए।
आसपास के जंगलों में पूरी तरह फैल चुकी आग
वहीं आग ने जंगल में रौद्र रूप धारण कर लिया है यह आग विजयगढ़ किला के आसपास के जंगलों में पूरी तरह फैल चुकी है। और पूरे जंगल को अपनी जद में ले लिया है।
हालांकि इस मामले में रेंजर चूर्ण बीएफ फोर्स रावटसगंज से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी तक अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है।
सोनभद्र जिले में कई जगहों पर आग ने वन क्षेत्र को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं वन विभाग व प्रशासन कहीं पर भी आग को काबू पाने का प्रयास करता दिखाई नहीं दे रहा है।
अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी
जंगल क्षेत्र के पास के गांव में रहने वाले ग्रामीण का कहना है कि, यह आग पिछले 2 दिनों से लगी हुई है और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कई बार आए लेकिन आग पर काबू नहीं पाए और आज वन विभाग के साथ डायल हंड्रेड और अग्निशमन विभाग की टीम भी आग पर काबू पाने के लिए आई थी। लेकिन लगातार बढ़ते आग के दबाव को देखते हुए टीम बैरंग वापस लौट गई।
आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं है। और आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए पूरे जंगल को अपनी जद में ले ली है। इतना ही नहीं अब यह आग ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ बढ़ रही है। जिससे ग्रामीण भी अब दहशत में हैं।
यह भी पढ़ें: महंगाई का सितम : पेट्रोल-डीजल के साथ सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान, आम आदमी परेशान