महंगाई का सितम : पेट्रोल-डीजल के साथ सब्जियों के दाम भी छू रहे आसमान, आम आदमी परेशान

0
419

द लीडर। एक तरफ जहां पेट्रोल-डीज़ल और सीएनजी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं हरी सब्जियों की कीमतों में भी एक बार फिर आग लगा दी है।

संगम नगरी प्रयागराज में पिछले 10 दिनों में सब्जियों के दाम दुगने से भी अधिक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, सब्जियों के दाम में यह बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह पेट्रोल-डीजल महंगा होना है।

सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़े

प्रयागराज में ज़्यादातर सब्जियों के दाम दो से तीन गुना प्रति किलो बढ़ गए हैं। इससे जहां खरीददारों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सब्ज़ी व्यापरियों की दुकानदारी पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।

लोगों का कहना है कि, कुछ दिन पहले जो भिंडी, परवल समेत अन्य हरी सब्जियां 40 रुपैय प्रति किलो खरीदते थे। वहीं सब्ज़ी आज 100 रुपए तक बिक रही है। 2-3 रुपैया का मिलने वाला नींबू 10 रुपैया का बिक रहा है।


यह भी पढ़ें: जानिए क्या है कोरोना का XE वेरिएंट, मुंबई शहर में मिला ये तेजी से फैलने वाला वायरस

 

बता दें कि, प्रयागराज में कुछ दिन पहले 20 रूपये किलो मिलने वाला आलू, प्याज़ आज 40 से 50 रूपये में बिक रहा है। तो बैगन भी बीस से बढ़कर 60 रूपये में पहुंच गया है। 40 रूपये में मिलने वाली भिन्डी 100 से 120 रुपय में बिक रही है। तो टमाटर के भाव बीस से बढ़कर 40 रूपये किलो हो गए हैं।

परवल और करेला भी 100 रुपए पहुंच गया है। वहीं ।15 रूपये वाली लौकी अब 40 रूपये में मिल रही है। दुकानदारों के मुताबिक़ सब्जियों की कीमत में हुई यह बढ़ोत्तरी की मुख्य वजह पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दाम बढ़ने से है।

आम जनता की सरकार से गुहार

आम जनता अब सरकार से गुहार लगा रही है की पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों को कम किया जाए। ताकि ट्रांसपोर्टेशन सस्ता हो और इसका असर सब्जियों के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी हो।

उधर, दुकानदार भी कह रहे हैं कि, अभी जनता को राहत मिलने वाली नहीं है जब तक पेट्रोल -डीजल के दाम कम नहीं होंगे तब तक सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी देखी जाएगी। दुकानदार का कहना है कि, नवरात्र के बाद सब्जियों के भाव में और तेजी आएगी।


यह भी पढ़ें:  नवरात्रि, रमजान और विधान परिषद चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, नगरीय इलाकों में गश्त कर प्रमुख स्थानों पर की चेकिंग