द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली के फरीदपुर में रविवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल है. इस दर्दनाक घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है.
बता दें कि रविवार सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों की आग से जिंदा जलकर मौत हो गई. जब इसकी खबर पुलिस को लगी तो डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बता दें कमरे में बाहर से ताला लगा मिला. जिसके बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. वही पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है.
बता दें शनिवार की रात परिवार कमरे में सोया था. रविवार की सुबह पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलते देख शोर मचाया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. घर में हीटर या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वही बाहर से लाता लगने से लोग इस घटना को हत्या का शव को जलाने का मामला बता रहे है.
मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल
बता दें फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरुखपुर मोहल्ले में अजय गुप्ता (35) अपनी पत्नी अनीता गुप्ता (34) के साथ रहते थे. परिवार में बेटा दिव्यांश गुप्ता (9), बेटी दिव्यांशी (6) और छोटा बेटा दक्ष (3) थे. शनिवार की रात को पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था.
रविवार की सुबह पड़ोसी जगे तो देखा कि अजय गुप्ता के मकान से धुआं निकल रहा है. इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई. पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच गई. अंदर जाकर देखा तो अजय गुप्ता, अनीता गुप्ता सहित तीनों बच्चों की जलकर मौत हो गई थी
कमरे में सो रहे थे परिवार के पांच सदस्य
मौके पर पहुंची दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां सभी की मौत हो चुकी थी. पांच लोग एक कमरे में सो रहे थे. ये आग शॉर्ट सर्किट या कोई हीटर जलने से लगने की आशंका भी जताई जा रही है.
सूचना पर एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों से जानकारी की। पुलिस घटना की जांच कर रही है. कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है.घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुख्यमंत्री योगी ने घटना का लिया संज्ञान,जताया दुख
सीएम योगी ने बरेली में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. हर संभव मदद करने और इलाज की सुविधा दिलाने का आदेश दिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
आंवला भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने घटनास्थल पहुंचकर पुलिस अधिकारियों,क्षेत्रीय लोगों से की वार्ता की पांच लोगों की हुई है मौत दुःख जाहिर किए और हर बिंदु पर पुलिस भी घटनाक्रम की जांच करे.