#CoronaVaccine: देश में वैक्सीन से पहली मौत, 68 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

0
216

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है. वैक्सीन की वजह से 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है. ये बात केंद्र सरकार की ओर से गठित पैनल की रिपोर्ट में सामने आई है.

यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: सऊदी अरब ने जारी की हज गाइडलाइन, सिर्फ इन मुसलमानों को मिलेगा मौका

वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) कहा जाता है. AEFI के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है.

वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस से हुई बुजुर्ग की मौत

इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद कन्फर्म किया कि, 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस से हुई.

यह भी पढ़ें:  किसानों की बदहाली, महाराष्ट्र में पिछले 16 महीनों में 1784 किसान कर चुके हैं आत्महत्या

एनाफिलैक्सीस एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन है

बता दें कि, ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है. बुजुर्ग को 8 मार्च 2021 को वैक्सीन की पहली डोज लगी थी और कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी.

AEFI कमेटी के चेयरमैन ने क्या कहा?

AEFI कमेटी के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने पहली मौत की पुष्टि की है. हालांकि, उन्होंने इस मामले में आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें:  मेरी हत्या कर दो, लेकिन मंदिर का चंदा चोरी नहीं करने दूंगा: घर में कालिख पुतने पर सांसद संजय सिंह

तीन और मौतों की वजह वैक्सीन को माना गया है, लेकिन अभी पुष्टि होना बाकी है. सरकारी पैनल की रिपोर्ट कहती है कि, वैक्सीन से जुड़े हुए अभी जो भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं, उनकी उम्मीद पहले से ही थी.

जिन्हें मौजूदा साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. ये रिएक्शन एलर्जी से संबंधित या एनाफिलैक्सीस जैसे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, कई देशों में फिर लॉकडाउन

कमेटी की ओर से कुल 31 मौतों की जांच की गई, जिसमें से 18 में वैक्सीनेशन का कोई संबंध नहीं दिखा. इनमें से कुल दो मौतों में कुछ शक हुआ है, हालांकि अभी तक ऐसे कोई ठोस सबूत नहीं हैं जो वैक्सीन से मौत होने की पुष्टि करें.

एनाफिलैक्सीस के दो और केस आए थे सामने 

रिपोर्ट में कहा गया है कि, एनाफिलैक्सीस के दो केस और सामने आए थे. इन दो व्यक्तियों को 16 जनवरी और 19 जनवरी को वैक्सीन लगाई गई थी. ये दोनों ही युवा थे. इनमें से एक की उम्र 22 साल थी और एक की उम्र 21 साल थी.

यह भी पढ़ें:  देश में घटा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 60,471 नए मामले, जानें अन्य राज्यों का हाल ?

इतना ही नहीं, इन दोनों को ही अलग-अलग वैक्सीन लगाई गई थी. इनमें से एक को कोविशील्ड और एक को कोवैक्सीन की डोज दी गई थी. हालांकि, ये दोनों ही मरीज अस्पताल में भर्ती होने के बाद ठीक हो गए थे.

एनाफिलैक्सीस के लक्षण दिखने पर तुरंत करवाए इलाज 

वहीं, डॉ. अरोड़ा का ये भी कहना है कि, हजारों में एकाध को एलर्जी से जुड़े रिएक्शन होते हैं. उन्होंने कहा कि, अगर वैक्सीनेशन के बाद एनाफिलैक्सीस के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत इलाज की जरूरत है. 30 हजार से 50 हजार लोगों में से 1 को एनाफिलैक्सीस या गंभीर एलर्जी रिएक्शन दिखते हैं.

यह भी पढ़ें:  ऋषिगंगा के किनारे कई मीटर सड़क ध्वस्त,सेना का बनाया पुल और रैणी गाँव खतरे में, सीमा रोड बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here