ऋषिगंगा के किनारे कई मीटर सड़क ध्वस्त,सेना का बनाया पुल और रैणी गाँव खतरे में, सीमा रोड बंद

0
232

 

द लीडर डेस्क।

फरवरी की बाढ़ के बाद गाद के ऊपर बह रही ऋषिगंगा इस बीच हो रही लगातार हुई बारिश के बीच अपने किनारे काटती जा रही है। सड़क का एक बड़ा हिस्सा ढह जाने रैणी से आगे चीन बॉर्डर तक जाने वाली सड़क फिर बंद हो गई है। इस पर चिंता की बात यह है कि ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के अनुसार इस कटाव के कारण तीन सरकारी भवनों को भी नुकसान हुआ है, इसके अलावा एक ट्रांसफार्मर को भी नुकसान हुआ है जिसे शिफ्ट किया जा रहा है , फिलहाल पहाड़ी की कटान के लिए तीन जेसीबी लगाई गई है। मार्ग पूरी तरह से बंद है , गार्डर ब्रिज भी बंद ही है , मरम्मत का काम जारी है मार्ग फिलहाल बंद ही रहेगा।

इस साल सात फरवरी को ऋषिगंगा में आई आपदा के चलते रैणी, तपोवन क्षेत्र में व्यापक नुकसान हुआ था। चार महीने के बाद एक बार फिर से रैणी गाँव खतरे की जद में है, गांव के नीचे ऋषिगंगा के कारण जबरदस्त कटाव हो रहा है। नदी तल से करीब 40 मीटर ऊपर सड़क तक भूस्खलन हो चुका है। इस सड़क के ऊपर कई घर बने हैं। गांव से कुछ आगे हाल ही में जो गार्डर ब्रिज रिकॉर्ड समय में बनाया था उसका बायाँ एबटमेंट भी ख़तरे की जद में आ गया है। बीआरओ ने जो सड़क बनाई थी उसका लगभग 45 से 50 मीटर हिस्सा नदी के कटाव से ध्वस्त हो गया है। अब इसे फिर से बनाने में वक्त लग सकता है।
रोड के ऊपर बेस रैणी गांव के लोगों का कहना है कि आपदा के चार माह भी बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से न तो क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत कराई गई है,और न ही गांव के विस्थापन की फाइल आगे बढ़ पाई है। ऋषिगंगा में जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

मानसून जल्दी पहुंच गया

उत्तराखंड में इस बार करीब सात दिन पहले 13 जून को दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तराखंड में पहुंच गया और इसने पूरे राज्य को कवर कर लिया है। इसके साथ ही ये हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 16 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है। 18 जून को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों मे तथा गढ़वाल मंडल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here