गुजरात के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 18 लोगों की मौत

0
235

अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ है, जहां देर रात आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ, जहां कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर दी जाए एजेंट, अधिकारियों को एंट्री

वेलफेयर अस्पताल में हुए हादसे में 18 मरीजों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि, चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के वक्त करीब 50 अन्य मरीज भी थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसे में मृतक  की संख्या 18 है. आग लगने के तुरंत बाद 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी.

यह भी पढ़े: कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार

धुएं की वजह से 12 मरीजों की मौत

भरूच के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चुड़ासमा ने बताया कि, कोविड-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई. यह साफ नहीं है कि, बाकी छह मरीजों की मौत भी अस्पताल के भीतर ही हुई या उनकी मौत दूसरे अस्पतालों में ले जाने के दौरान हुई.

50 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बचाया गया

दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया और करीब 50 मरीजों को स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने बताया कि इन मरीजों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े: UP में ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत दूर करने के लि‍ए आगे आया AKTU, University से जुड़े कॉलेज फ्री में देंगे लैब के सिलेंडर व कंसंट्रेटर

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here