The leader Hindi: विधानसभा का सत्र जब से शुरू हुआ है तब से लगातार तीसरे दिन भी हंगामा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी पक्ष और विपक्ष में जमकर तकरार हुई। यहां तक की कुर्सियां पटक दी गई और विपक्ष सरकार बर्खास्त करने की मांग के साथ राजभवन पहुंच गया।
दरअसल बिहार से जहरीली शराब पीकर मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 59 मौतें हुई है तो वही सिवान में 5 लोगों की मौत की खबर आई है। बेगूसराय के तेघड़ा में भी एक मौत हुई है एक की हालत गंभीर बनी हुई है। विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने विधानसभा में मरने वालों के परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने का मुद्दा उठाया जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर पलटवार किया।
नीतीश कुमार ने कहा दारू पीकर मरने वालों को सरकार एक पैसा नहीं देगी।
नीतीश का बेतुका बयान, जो पीएगा वो मरेगा मुआवजा नहीं मिलेगा
बता दें सीवान में जो मौतें हुई हैं, वो भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में हुई हैं। इधर छपरा में जहरीली शराब कांड में अब नया खुलासा हुआ है। यहां थाने में जब्त स्प्रिट के कंटेनर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। शक है कि इसी से यह जहरीली शराब बनी थी, जिसे पीकर मौतें हुईं। यह कहीं और से नहीं, बल्कि थाने से सप्लाई की गई थी। इस बात का सबूत के तौर पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर एक्साइज डिपार्टमेंट के मुख्य सचिव केके पाठक को भेजा है। शिकायत के बाद मुख्य सचिव ने एक्शन लिया और जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान और डिप्टी सेक्रेटरी निरंजन कुमार को भेजा। उन्होंने देखा तो जब्त स्प्रिट के ड्रम खुले थे। स्प्रिट गायब थी। अब सैंपल पटना भेजा गया है। जिन लोगों ने शिकायत की है उन्होंने कहा है कि वहीं से चौकीदार और पुलिस की मदद से थाने से स्प्रिट की सप्लाई धंधेबाजों को की गई। कई कंटेनर के ढक्कन गायब हैं।
जहरीली शराब शराब से मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन ने याचिका दायर कर मामले की जल्द सुनवाई करने की मांग की है। साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। पूरे मामले की जांच SIT से कराने की मांग है। हालांकि, मामले पर जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया है। कोर्ट ने कहा कि मामला मेंशनिंग लिस्ट में नहीं है। एक्साइज डिपार्टमेंट की 7 टीमें छापेमारी कर रही हैं। मशरख के अलग-अलग इलाके से 600 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। अब तक 48 घंटे में 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उधर, CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा था कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं। सबको अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही जो शराब पियेगा वो मरेगा।
ये भी पढ़े: