छपरा के बाद सीवान में जहरीली शराब से पांच की मौत

0
167

द लीडर हिन्दी: बिहारी में जहरीला शराब का सिलसिला थम नहीं रहा है। छपरा में जहरीली शराब में कहर के बाद अब सीवान में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। सीवान में जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार समेत पांच लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है।

ताजा घटना सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मस्थान गांव की है। मरने वालों में एक व्यक्ति का शव का उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

मृतकों की पहचान ब्रह्मस्थान गांव के वार्ड 14 निवासी बलिराम यादव के पुत्र शंभु यादव, चौकीदार अवध मांझी, फुलेना मांझी के पुत्र अमीर मांझी, स्व.धुरी राय के पुत्र महेश मांझी और रामायोध्या पंडित के पुत्र राजिंर पंडित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेश राय की हालत बिगड़ने पर घर में ही मौत हो गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

गांव में बेची जा रही थी शराब: मृतक शंभु यादव के भाई सुजीत यादव ने बताया कि गांव ही शराब बेची जाती है। बुधवार शाम भाई ने शराब पी थी। गुरुवार दिन तक ठीक थे। रात में खाना खाकर सोए। शुक्रवार सुबह उठने पर उनको आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है। अचानक शंभू की हालात बिगड़ने लगी।

उसको भागवान प्राथमिक केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बिहार में पहले से ही छपरा शराबकांड पर हंगामा मचा हुआ था। दूसरी घटना ने बिहार सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।