नीतीश का बेतुका बयान, जो पीएगा वो मरेगा मुआवजा नहीं मिलेगा

0
168

द लीडर हिन्दी: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 80 तक पहुंच चुका है। नीतीश कुमार ने बेतुका बयान दिया है कि जो पीएगा वो मरेगा, मुआवजा नहीं मिलेगा। नीतीश यह बयान देकर विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं।

नीतिश बोले की शराब पांबदी मैंने अपने लिए नहीं, बल्कि प्रदेश की महिलाओं की पीड़ा सुनकर लगाई थी। शराबंदी के बाद लोगों का भविष्य बन गया। लोगों ने इस फैसला का स्वागत किया है।

कुछ लोग बेवजह हंगामा खड़ा कर रहे हैं। नीतीश बोले कि मैंने अधिकारियों से कहा कि गरीबों को न पकड़ें बल्कि शराब बनाने वाले व इसका करोबार करने वालों गिरफ्तार करें। सरकार अपना काम करने शुरू करने के इच्छुक लोगों को एक-एक लाख रुपये देने को तैयार है।

लेकिन किसी को भी शराब के धंधे नहीं पड़ना है। इस मामले में भाजपा ने दूसरे दिन भी विधानसभा में हंगामा किया। सारण के डीएम ने जहरीली शराब मामले की जांच एसआईटी गठित कर दी है।