श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने जमानत अर्ज़ी की दाखिल, 17 को सुनवाई

0
203

द लीडर हिन्दी: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी अफताब पूनावाला ने जमानत के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल है। फिलहाल आरोपी आफताब न्यायिक हिरासत में है। उसकी जमानत याचिका शनिवार को कोर्ट सुनवाई करेगा।

लिव-इन-रिलेशन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेहरमी से हत्या के मामले में आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है। पुलिस मामले में ठोस सबूत एकत्र कर रही है। जिससे आरोपी को कठोर सजा मिल सके। पुलिस आफताब से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है।

मामले की जांच के दौरान आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने जंगलों से कई हड्डियां बरामद की थी। जिसकी डीएनए रिपोर्ट का श्रद्धा के पिता के सैंपल से मिलान हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। दिल्ली पुलिस को डीएनए के साथ ही पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट मिल गई है।

पुलिस के मुताबिक इससे केस को सुलसाने में मदद मिलेगी। अभी नार्को टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को हासिल नहीं हुई। जिसका पुलिस ब्रेसब्री से इंतजार कर रही है। श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने 2020 नवंबर में जो शिकायक की थी, उसमें कार्रवाई नहीं हुई। इस बात को लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने का कि सैंपल मैच होना अहम सबूत है।

उन्होंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि आफताब के परिजनों को घटना की जानकारी थी। इसके बाद उन्होंने नहीं बताया। इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्रायल कोर्ट में श्रद्धा मर्डर केस के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की अनुमति दे दी है।