अंकित हत्याकांड: आरोपी ने अंकित के खाते से रुपये निकालकर खरीदा था दुल्हन का लहंगा

0
274

द लीडर हिन्दी: गाजियाबाद के मोदीनगर में पीएचडी छात्र अंकित हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। आरोपी प्रवेश ने अंकित की हत्या के बाद उसके बैंक खाते से एटीएम कार्ड के जरिए 1.20 लाख रुपये निकालकर अपनी शादी के लिए खरीदारी की। इस रकम से अपनी दुल्हन के लिए लहंगा और सूट खरीदा था।

 

प्रवेश की बीते छह दिसंबर को शादी हुई थी। वह अंकित के खाते से और रुपये निकालकर हनीमून जाने की तैयारी में था। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रवेश गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना क्षेत्र के चिपयाना का रहने वाला है। अंकित की हत्या करने के बाद उमेश ने अपने दोस्त प्रवेश को पूरी घटना के बारे में बताया था।

पुलिस से बचने के लिए उसने प्रवेश को अंकित की बाइक और डेबिड कार्ड दिया। कहा कि अंकित के खाते में 40 लाख रुपये है।

प्रवेश ने अंकित से कहा था कि उसे रुपये की बहुत जरूरत है। उसे अपनी शादी के लिए खरीदारी करनी हैं। पुलिस ने बताया कि उमेश ने प्रवेश कहा कि वह एटीएम बूथ पर अपना नहीं अंकित का मोबाइल लेकर जाए। अगर पुलिस लोकेशन देखे तो अंकित की ही आए।

प्रवेश ने हरिद्वार और ऋषिकेश से तीन बार में 1.20 4 लाख रुपये निकाले थे। पुलिस ने बैंक से इसकी पूरी डिटेल निकलवा ली है। उमेश ने अंकित से 40 लाख रुपये कारोबार के लिए उधार लिए थे। इसके बाद भी उमेश की बाकी बचे रुपये पर नीयत खराब हो गई थी।

रुपये के लालच में उमेश अंकित की हत्या कर उसके शव के आरी से तीन टुकड़े किए और नहर में फेंक दिए थे। पुलिस ने उमेश और उसके दोस्त प्रवेश को गिरफ्तार करने के बाद घटना का खुलासा किया।