योगी 2.0 सरकार का खौफ : यूपी के कई जिलों में अपराधियों ने किया सरेंडर, अपराध छोड़ने की खाई कसम

द लीडर। यूपी में योगी 2.0 सरकार से अपराधी घबराए हुए हैं।वहीं सहारनपुर एसएससी अकाश तोमर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत जनपद सहारनपुर की पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।

अपराधियों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से घबराकर अपराध से तोबा कर जनपद के सहारनपुर के विभिन्न थानों में सरेंडर किया जा रहा है।

स्मैक तस्करो ने किया थाना मिर्जापुर में सरेंडर

थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई से घबराकर मंगलवार को स्मैक तस्करो द्वारा थाने में किया सरेंडर।

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी कई महिलाओं सहित एक स्मैक तस्करो ने थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया, उप निरीक्षक ओमेंद्र सिंह, बादशाही बाग चौकी इंचार्ज असगर अली, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक प्रमोद नैन व उप निरीक्षक बलबीर सिंह के समक्ष स्मैक तस्करों ने थाने में सरेंडर किया।


यह भी पढ़ें : रमजान 2022: UAE में 540 कैदियों को माफ कर रिहाई का हुक्म


स्मैक तस्करों ने पुलिस के आगे अपराध से तौबा की और भविष्य में अपराध ना करने की शपथ ली। थाना मिर्जापुर प्रभारी ने भी सख्त चेतावनी देते हुए स्मैक तस्करो को दोबारा अवैध कार्य में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही।

किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

थाना प्रभारी ने कहा कि, क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों की जगह सिर्फ जेल है। किसी भी अवैध कार्य में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

योगी की 2.0 सरकार का अपराधियों में खौफ

बता दें कि योगी 2.0 सरकार का अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है। अपराधी अब खुद ही थानों में पहुंच सरेंडर कर रहे हैं, या फिर कोर्ट से जमानत रद्द करवा कर जेल जा रहे हैं।

योगी 2.0 सरकार के गठन से पहले ही अपराधियों को इनकाउंटर का डर सता रहा है,  लेकिन अब सरकार का गठन हो चुका है तो अपराधियों में खौफ बढ़ गया है। यूपी पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनको सलाखों पीछे भेज रही है या फिर एनकाउंटर मे मार गिरा रही है।

एसएसपी सहारनपुर के विशेष अभियान से अपराधी घबराए

एसएसपी सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देशन में लगातार  नशीले पदार्थ तस्कर/वांछित अपराधी/ चोर/खनन माफिया/  शराब माफिया/सट्टा माफिया व  गौ-तस्करों के अपराधियों पर जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों द्वारा कई थानों में लगातार सरेंडर जारी है। अपराधियों द्वारा परिवार के साथ थाने पहुंच अपराधों से तौबा की जा रही है व दोबारा अपराध ना करने की शपथ ली जा रही है।

यूपी के कई जिलों में अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ का विशेष अभियान

मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली व बिजनौर पुलिस द्वारा भी विशेष अभियान चलाकर लगातार बदमाशों पर नकेल कसते हुए अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है।

बिजनौर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मेरठ पुलिस ने अभियान चलाकर कई अपराधियों को जेल की सलाखों पीछे भेजा वही मुजफ्फरनगर व शामली पुलिस द्वारा भी अपराधियों पर लगातार करवाई जा रही है।

वाराणसी व लखनऊ में नामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर

बता दें कि वाराणसी में यूपी STF व पुलिस द्वारा 2,000,00 के नामी बदमाश व पुलिस व क्राइम ब्रांच ने लखनऊ में 1,000,00 के नामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है वहीं नोएडा,गाजियाबाद ,हापुड़  व अन्य जिलों में हाफ इनकाउंटर भी लगातार जारी है।


यह भी पढ़ें : रोजा में ये 8 चीजें खाने से कम लगेगी भूख-प्यास, शरीर में बनी रहेगी फुर्ती


indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…