मीडिया जगत की मशहूर हस्ती रामोजीराव का निधन, 87 साल की उम्र ली अंतिम सांस

0
11

द लीडर हिंदी: मीडिया जगत की मशहूर हस्तियों में से एक और मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले ईटीवी नेटवर्क और रामोजी फ़िल्म सिटी के प्रमुख रामोजीराव का निधन हो गया है. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिये अलविदा कह दिया. 8 जून को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो बीमार चल रहे थे. हैदराबाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत के बाद उन्हें 5 जून को हैदराबाद के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वरिष्ठ बीजेपी नेता जी. किशन रेड्डी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि तेलुगू मीडिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उन्होंने पत्रकारिता में उनके योगदान को भी याद किया. रामोजीराव का जन्म 1936 में कृष्णा ज़िले के पेडापारुपुडी में हुआ था. उनके माता-पिता ने उनका नाम रामय्या रखा था, जिसे बाद में उन्होंने बदल कर रामोजी राव कर लिया था. बतादें मीडिया जगत के अलावा वह अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय थे. उन्हें 2016 में दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. हॉस्पिटैलिटी, एनबीएफसी, खाद्य और खुदरा स्टोर श्रृंखला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनका अतुलनीय योगदान रहा.

तेलुगु दैनिक ईनाडु तक का सफर
बताते चले रामोजी राव का एक साधारण शुरुआत से सबसे बड़े प्रसारित तेलुगु दैनिक ईनाडु के संस्थापक बनने तक का सफर काफी दिलचस्प और प्रेरणादायक है.ईनाडु समाचार पत्र, ईटीवी के विभिन्न चैनल, दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी रामोजी फिल्म सिटी, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, मार्गदर्शी चिट फंड, फिल्म निर्माण कंपनी उषाकिरण मूवीज, प्रिया फूड्स उनके द्वारा ही स्थापित की गई थीं। इस फर्मों से उन्होंने हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए.https://theleaderhindi.com/real-exciting-match-of-t20-world-cup-bangladesh-defeated-sri-lanka-by-two-wickets/