कोरोना मृतकों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा, SC ने दिया आदेश

0
277

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि, कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दे.

यह भी पढ़े: भारत में कोरोना का खात्मा, 24 घंटे में मिले 45,951 नए केस, 817 की मौत

हालांकि, कोर्ट ने मुआवजे की रकम तय नहीं की है. कोर्ट ने कोरोना से जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को मुआवजे देने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं.

मुआवजा तय करना NDMA का वैधानिक कर्तव्य

कोरोना से मरने वालों के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि, मुआवजा तय करना NDMA का वैधानिक कर्तव्य है. 6 हफ्ते के भीतर उसे राज्यों को निर्देश देना है.

यह भी पढ़े:  अखिलेश यादव के बयान से हलचल,-‘UP में 2022 में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी

मुआवजे की रकम क्या होगी ये सरकार खुद ही तय करे, क्योंकि उसे कई और जरूरी खर्च भी करने हैं. साथ ही डेथ सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया भी सरल की जाए.

पीड़ितों को 4 लाख की आर्थिक मदद दिलाने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को सरकार से चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने की मांग की गई है. इस मामले पर पहले सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने मुआवजा देने को आर्थिक रूप से अव्यवहारिक बताया था.

यह भी पढ़े:  Happy Birthday CNR Rao : वह भारतीय वैज्ञानिक जिसे दुनिया की 71 यूनिवर्सिटियों ने डॉक्ट्रेट से नवाज़ा

सरकार ने दलील दी थी कि इससे राज्यों का आपदा राहत कोष खाली हो जाएगा. सरकार ने कहा था कि उसका ध्यान आर्थिक मुआवजा देने से ज्यादा कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे हैं बंदोबस्त और गरीबों के कल्याण पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here