द लीडर : पश्चिम बंगाल, असम और केरल समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. एबीपी और सी वोटर, रिपब्लिक सीएनएक्स, इंडिया टुडे : एक्सेस माई इंडिया और टुडेज चाणक्या समेत कई के एग्जिट पोल सामने आ गए है. आइए जानते है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार बन सकती है.
पश्चिम बंगाल में ममता बनाम मोदी के एग्जिट पोल 50-50 है. असम में कमल का फूल फिर से खिलने का अनुमान है. तमिलनाडु में डीएमके +, केरल में एलडीएफ और पांडुचेरी में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है.
बंगाल
पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों की निगाह बंगाल के एग्जिट पोल जानने में लगी है. बंगाल में गुरुवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद नतीजे तो 2 मई को ही आएंगे. फिलहाल एग्जिट पोल के अनुसार, ममता बनाम मोदी में 50-50 है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान तणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच चले लंबे खेला के बाद एग्जिट पोल आ चुके है.
एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों में टीएमसी को 152-164 सीटें मिल सकती हैं। जबकि भाजपा को 109-121 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 14- 25 सीटें मिलती दिख रही है.
इंडिया टीवी- पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा प्रचंड जीत के साथ बंगाल में काबिज होती दिख रही है। भाजपा को 173 से 192 सीटें तो टीएमसी को 64 से 88 सीटें मिलने का अनुमान है.
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल के अनुसार, ममता बंगाल में हैट्रिक लगने जा रही है. टीएमसी को 169-191 सीटें मिल सकती है. जबकि भाजपा को 79-119 सीटें मिलती दिख रही है. 8 सीटें कांग्रेस को मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, बंगाल में मोदी लहर के चलते भाजपा सत्ता में आ सकती है। 138 से 148 सीटें भाजपा को मिल सकती हैं. जबकि टीएमसी को 126 से 136 सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 9 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टु़डे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार, एग्जिट पोल में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है. भाजपा को 134-160 सीटें मिल सकती है, जबकि टीएमसी काे 130-156 सीटें मिलती दिख रही है.
एजेंसी का नाम टीएमसी भाजपा लेफ्ट+कांग्रेस
एबीपी-सी-वोटर 152-164 109-121 14-25
इंडिया टीवी-पीपल्स पल्स 64-88 173-192 7-12
रिपब्लिक-सीएनक्स 126-136 138-148 11-21
इंडिया टुडे-एक्सिस इंडिया 130-156 134-160 0-2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या 169-191 79-119 7