धर्मशाला में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रन पर सिमटी, कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके

0
45

द लीडर हिंदी : भारत और इंग्लैंड के बीच धुंआधार मुकाबला शुरू हो चुका है. आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम पांचवें टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू कैप सौंपी गई. वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 314वें खिलाड़ी बने.

फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है. भारतीय पारी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं.बता दें कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके. वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड की तरफलसे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई है। चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और मात्र 218 रन पर ढेर हो गए.

शुरूआत में अगर नजर डाले तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़. लेकिन तभी कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया. उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. डकेट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन वह मिस टाइम कर गए. गिल ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका. डकेट ने 58 गेंद पर 27 रन बनाए.

इसके बाद ओली पोप ने जैक क्राउली के साथ मिलकर पारी को संभाला. इस दौरान क्राउली ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया.वही 100 के स्कोर पर इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. इसके बाज कुलदीप ने इस बार ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया.वही पोप 11 रन बना सके. उनके आउट होते ही अंपायर ने लंच लेने का फैसला किया. पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने करीब चार के रन रेट से रन बनाए.

फिर 137 के स्कोर पर गोरो की टीम इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा. कुलदीप यादव ने इस बार जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड किया. वह 79 रन बना सके. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक सिक्स लगाया. यह टेस्ट में छठी बार है जब क्राउली 70 या उससे ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए. इनमें भारत के खिलाफ उनका तीसरी बार है.भारत के पास सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त है। देवदत्त पडिक्कल का टेस्ट डेब्यू हुआ है. रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मैच है.

इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई. इंग्लैंड को 175 के स्कोर पर एक के बाद एक तीन झटके लगे. पहले कुलदीप ने जॉनी बेयरस्टो को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया. इसी के साथ टेस्ट में कुलदीप के 50 विकेट भी पूरे हो गए. उनका यह 12वां टेस्ट मैच है. अपने 100वें टेस्ट मैच में बेयरस्टो पहली पारी में फेल रहे. वह 18 गेंद में 29 रन बना सके.

वही अगले ओवर में जडेजा ने जो रूट को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. वह 26 रन बना सके. इसके अगले ओवर में कुलदीप ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को एलबीडबल्यू आउट कर बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. यह कुलदीप की पांचवीं सफलता रही. टेस्ट में चौथी बार उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/electoral-bond-case-contempt-petition-filed-against-sbi-in-supreme-court-hearing-to-be-held-on-march-11/