तीसरे दिन भी राहुल गांधी से ED की पूछताछ, उग्र हुए कांग्रेसी, दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

0
458

द लीडर | दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ जारी है। इसी बीच कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। खबर है कि पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में टायरों में आग लगा दी। वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। उस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय से कुछ दूरी पर ही टायरों में आग लगा दी थी। घटना की खबर लगते ही दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं। खास बात है कि जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के दौरान तीन दिनों से हंगामा जारी है।


यह भी पढ़े – नवाबों पर बरसे आजम खान : जेल में बीते लम्हों का किया जिक्र, कहा- कलंक की इंतहा होती है, जुल्म की नहीं


कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जमकर हंगामा किया। सुबह के वक्त दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कांग्रेस ऑफिस के पास पुलिस पर बैरिकेड्स फेंके गए। 150 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

रणदीप सुरजेवाला की पुलिस को चेतावनी

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुलिस के अधिकारियों का जिक्र करते हुए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि ये सब याद रखा जाएगा। वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

क्या बोले अखिलेश यादव

राहुल गांधी के समर्थन में आगे आए सपा अध्यक्ष अखिलेश ने बुधवार को एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से  डरते हैं, न मौखिक से और कभी डरना भी नहीं चाहिए।’

ED दफ्तर के बाहर टायर में लगाई आग

इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा और ED दफ्तर के बाहर टायर में आग लगा दी। राहुल के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी पीएम मोदी का मुकाबला कर रहे हैं। इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाया कि कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस घुस गई। कांग्रेस इसके लिए FIR की मांग कर रही है, तो वहीं पुलिस इससे इनकार कर रही है।

लगातार तीसरे राहुल गांधी से पूछताछ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। पिछले दो दिनों से राहुल गांधी से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की गई थी। तीन सदस्यीय टीम उनका बयान दर्ज कर रही है। पिछले दिन गांधी से पूछताछ रात करीब 10 बजे खत्म हुई। मंगलवार को वह रात करीब 11.45 बजे ईडी मुख्यालय से निकले। इससे पहले सोमवार को रात करीब नौ बजे उसकी पूछताछ खत्म हुई थी। लेकिन वह कथित तौर पर अपने बयानों में कुछ चीजों को सही करना चाहते थे और इस वजह से उन्हें ईडी मुख्यालय में और घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इस मामले में सोनिया गांधी को भी तलब किया गया है। उनके 23 जून को ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना है।

23 जून को पेश होंगी सोनिया गांधी

ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है। इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है। सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।

अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)