अल अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर दागे रबड़ के गोले, 180 नमाजी जख्मी

द लीडर : फिलिस्तीनियों पर इजरायल का जुल्म जारी है. अलविदा के रोज भड़की हिंसा अल-अक्सा मस्जिद के अंदर तक पहुंच गई. यहां नमाज अदा करने आए करीब 180 फिलिस्तीनी नागरिक इजरायली सैनिकों की कार्रवाई में घायल हुए हैं. जिसमें 18 गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट इमरजेंसी सर्विस ने भी अपने नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की है.

अल अक्सा मुसलमानों की ऐतिहासिक मस्जिद है. यहां शुक्रवार की शाम को नमाज से पहले विवाद हुआ, जो बाद में मस्जिद तक पहुंच गया. इजरायली सैनिकों ने मस्जिद के अंदर मौजूद फिलिस्तीनियों पर आंसू गैस, रबड़ बुलेट दागे. जिसमें कईयों के आंख, चेहरे पर चोटें पहुंची हैं. अल अक्सा के अंदर झड़प के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.

एसोसिएट प्रेस के मुताबिक हिंसा में इजरायल सेना के छह सैनिक भी घायल हुए हैं. विवाद की शुरुआत शेख जर्राह से हुई्. ये येरुशलम का पूर्वी हिस्सा है. यहां इजरायली और फिलीस्तीनी नागरिकों में झड़प हो गई. यही विवाद क्षेत्र के अन्य हिस्सों तक जा पहुंचा.


पहली बार किस मस्जिद में हुई जुमा की नमाज और किसने की इमामत-क्या जानते हैं आप


 

दरअसल, येरुशलम विवादित क्षेत्र है, जो इजरायल के कब्जे में है और फिलिस्तीन अपना हक जता रहा है. इसी हिस्से को लेकर अब तक हजारों बेकसूर लोग मारे जा चुके हैं और जो आए दिन हिंसा का सबब भी बनता रहता है. बहरहाल घटना पर संयुक्त राष्ट्र संघ के अलावा दुनिया के अन्य देशों ने भी संज्ञान लिया और इजरायल व फिलिस्तीन से शांति बनाए रखने की अपील की है.

मिस्र के विदेश मंत्रालय ने मस्जिद के अंदर हिंसा की कड़ी निंदा की है. और उन्होंने इजरायल से फिलिस्तीनी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा किए जाने की अपील की है. मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हफीज ने कहा कि फिलिस्तीन के अधिकार क्षेत्र वाले क्षेत्र में अवैध रूप धमकी दी जा रही है. जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करता है और दो राज्यों के समाधान तक पहुंचने को रोकता है. उन्होंने क्षेत्र की सुरक्षा और स्थितरता के प्रति खतरे का अंदेशा भी जताया है.


जुल्म के खिलाफ डटकर खड़े होने वाले हजरत अली का आज शहादत दिवस है, मुसलमानों को उनके किरदार से सीखने की जरूरत


 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को फिर से हिंसा भड़कने की आशंका है. इसलिए क्योंकि ये तारीख इस्लामिक कैलेंडर की महत्वपूर्ण रात है, जिसे डेस्टिनी ऑफ नाइट के रूप में जाना जाता है. इस दिन फिलिस्तीनी नागरिक अल अक्सा मस्जिद में एकत्र होंगे और नमाज अदा करेंगे. ये येरुशलम दिवस की शुरुआत भी है. इसी दिन इजरायल में राष्ट्रीय अवकाश भी है.

फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना की बबर्रता को लेकर दुनिया भर के मुस्लिम जगत से विरोध दर्ज कराया जा रहा है. और कूटनीतिक स्तर पर भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिशें चल रही हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…