यूपी सरकार के विकास मॉडल पर बहस करने लखनऊ आ धमके दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया

द लीडर : उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच जारी विकास की बहस दिलचस्प हो चली है. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया बहस की चुनौती स्वीकार करते हुए मंगलवार को लखनऊ आ धमके. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने सिसौदिया का स्वागत करते हुए ट्वीट किया,’मुस्कुराइये कि आप लखनऊ में हैं दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री. केजरीवाल बनाम योगी मॉडल की बहस में शामिल होने लखनऊ पहुंचे.’ Sisodia Lucknow Debate-Development

दरअसल, पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच विकास के मुद्​दे पर बहस छिड़ी थी. 17 दिसंबर को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक ट्वीट किया. दिल्ली के स्कूलों की प्रकाशित खबरों की कटिंग साझा करते हुए लिखा, ‘डिबेट का निमंत्रण देने से पहले आप अपने स्कूलों की हालत तो ठीक कर लें. यह अरविंद केजरीवाल जी का दूसरा कार्यकाल है.’ Sisodia Lucknow Debate-Development

मंगलवार को दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी एक ट्वीट किया.

अब देखना ये है कि दो राज्य सरकारों के मंत्री विकास के मुद्​दे पर बहस करेंगे. या ट्वीटर पर शुरू हुई ये जुबानी जंग महज राजनीतिक जुमलेबाजी के रूप में खत्म हो जाएगी. बहरहाल, इतना जरूर है कि यूपी के विकास के मॉडल को चुनौती देकर आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में यूपी में दम भरने का संदेश दे दिया है. Sisodia Lucknow Debate-Development


इसे भी पढ़ें : फतवा, लव जिहाद तो दूर गैर मजहब की लड़की से मिलना भी नाजायज


 

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…