ब्राहमण सभा की मांग, पंडितजी को थप्पड़ मारने वाले डीएम को किया जाए बर्खास्त, वैवाहिक समारोह में मौजूद लोगों के सामने मांगें माफी

0
302

द लीडर : त्रिपुरा के डीएम शैलेष यादव चर्चा में हैं. वे ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. वजह, कोविड कर्फ्यू के दौरान हो रही एक शादी समारोह में उन्होंने पंडित को कथित रूप से थप्पड़ मार दिया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वारयरल होने के बाद डीएम को संस्पेंड कर दिया गया है. और यही कारण है कि ट्वीटर वे ट्रेंड करने लगे. एक पक्ष डीएम के खिलाफ कार्रवाई को गलत बता रहा है, जबकि दूसरा सही.

अखिल भारतीय ब्राहमण सभा ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक मांत्र लिखा था, जिसमें डीएम शैलेष यादव को बर्खास्त करने की मांग की है. इसी के साथ ये भी ये भी कहा है कि डीएम को वैवाहिक समारोह में मौजूद लोगों के सामने पंडितजी से माफी मांगनी चाहिए.

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ब्राहमण सभा का ये पत्र ट्वीटर पर साझा करते हुए टिप्पणी की है.

गौरव गोयल नामक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि डीएम की कार्रवाई गलत थी और मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. उन्होंने हिंदूओं की भावनाओं को चोट पहुंचाई है. उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हिमांशु बाल्मीकि डीएम की कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

त्रिपुरा प्रदेश यूथ कांग्रेस ने भी घटना का वीडियो साझा करते हुए मांग उठाई की डीएम को सस्पेंड किया जाना चाहिए. कांग्रेस ने पीएम को टैग करते हुए ये ट्वीट किया था.


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी स्थगित, कपाट खुलेंगे, पूजा होगी लेकिन यात्री नहीं जाएंगे


 

धर्म रक्षक सचिन त्रिपाठी नामक ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है कि पंडित जी को थप्पड़ मारने वाले डीएम सस्पेंड हो गए. इसे जेल के पीछे होना चाहिए. तभी आत्मा को शांति मिलेगी. ये पब्लिक सर्वेेंट नहीं बल्कि वृद्धों पर अत्याचार करने वाला नालायक है.

देवेंद्र के नामक ट्वीटर यूजर ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए ये ट्वीट किया है, जिसमें वह डीएम की कार्रवाई के प्रति आक्रोश जता रहे हैं. सोशल मीडियाा पर डीएम के प्रति जबरदस्त तरीके से विरोध का सिलसिला चल रहा है.