TMC ने चुनाव आयोग को बताया बेपरवाह, कहा- अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?

0
193

कोलकाता। निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों और उनके एजेंट के लिए उनके पास कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होने को अनिवार्य किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने हैरानी जताई. और कहा कि, निर्वाचन अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए यह व्यवस्था क्यों लागू नहीं की गई.

यह भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने की सेना प्रमुख से मुलाकात: बैठक में हुई यह अहम चर्चा

केंद्रीय बलों का जीवन और स्वास्थ्य में खतरे में आएगा

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनाव आयोग को दिए एक पत्र में यह भी कहा कि, इस फैसले से उन हजारों केंद्रीय बलों का जीवन और स्वास्थ्य में खतरे में आएगा जो मतगणना कक्षों के बाहर तैनात होंगे.

निगेटिव रिपोर्ट बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना वाले दिन के लिए बुधवार को जारी नये दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि, किसी भी प्रत्याशी या उनके एजेंटों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना उन सभागारों में प्रवेश नहीं मिलेगा जहां मतगणना की जा रही होगी.

यह भी पढ़े: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात, AIIMS ट्रॉमा सेंटर से हुए डिस्चार्ज

कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि की पृष्ठभूमि में बुधवार को जारी इन दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि, प्रत्याशी या उनके एजेंट जिन्हें कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं वे भी दो मई को मतगणना कक्षों में प्रवेश कर सकते हैं.

2 मई को होगी मतगणना

आगामी दो मई को असम, पश्चिम बंगाल, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में डाले गए मतों की गिनती होनी है. इसके अलावा लोकसभा और अन्य विधानसभाओं के लिए हुए उपचुनावों में डाले गए मतों की गिनती भी होगी.

चुनाव अधिकारियों के लिए ऐसा प्रावधान क्यों नहीं

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि, मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए चुनाव एजेंट, मतगणना एजेंट और उम्मीदवारों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट सौंपने को अनिवार्य किया गया है. बहरहाल, यह हैरान करने वाली बात है कि चुनाव अधिकारियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया.

यह भी पढ़े: कोरोना टीकाकरण में 32 हजार करोड़ के घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका: क्या है पूरी खबर ?

चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह

उन्होंने कहा कि, मतगणना केंद्रों के बाहर 23-24 हजार केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात होंगे. हैरानी इस बात की है कि, इन सुरक्षा बलों के लिए पीपीई किट का इस्तेमाल करने और कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट सौंपने का कोई प्रावधान नहीं है. इससे इनके जीवन और स्वास्थ्य को खतरा पैदा होगा. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, चुनाव आयोग केंद्रीय बलों की सुरक्षा को लेकर बेपरवाह है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here