पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात, AIIMS ट्रॉमा सेंटर से हुए डिस्चार्ज

0
200

नई दिल्ली | पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंहको AIIMS ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी मिल गई है. उन्‍हें 19 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्‍स में भर्ती कराया गया था.डॉ. मनमोहन सिंह को हल्‍का बुखार था उसके बाद जांच कराई गई. जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. पिछले साल भी दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था. कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

डॉ. मनमोहन सिंह की दो बायपास सर्जरी भी हो चुकी हैं. 1990 में उनकी पहली सर्जरी यूनाइटेड किंगडम में हुई थी और 2004 में उनकी एस्कॉर्ट अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई थी. 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बायपास सर्जरी हुई थी. बुखार के चलते पिछले साल मई के महीने में भी मनमोहन सिंह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. तब भी कोरोना का प्रकोप चरम पर था.

कोरोना से लड़ाई के लिए मोदी सरकार को दिए थे सुझाव

कोविड-19 से निपटने के लिए मनमोहन सिंह ने पांच उपाय सुझाते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण तथा दवाओं की आपूर्ति बढ़ाना जरूरी है. मनमोहन सिंह ने कहा था कि केवल टीका लगाये जाने की कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि यह देखा जाना चाहिए कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लगाया जा चूका है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here