नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहे कोरोनावायरस ने अब सीएम केजरीवाल के घर पर भी दस्तक दे दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसको लेकर सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दर्दनाक तस्वीर, ‘मेरी मां को बचाओ या मुझ पर गाड़ी चढ़ाओ’
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद क्वारनटीन में चले गए हैं.
दिल्ली की मौजूदा स्थिति के बीच लगातार एक्टिव है CM अरविंद
अरविंद केजरीवाल को पिछले साल जून में भी कोरोना से संबंधित कुछ शिकायतें हुई थीं, हालांकि उनकी रिपोर्ट तब नेगेटिव आई थी. दिल्ली की मौजूदा स्थिति के बीच अरविंद केजरीवाल लगातार एक्टिव हैं और बैठकों के साथ कई जगहों का दौरा भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: #Lucknow: अगर आपको नहीं मिल रहा अस्पताल या ऑक्सीजन, तो इन नंबर पर करें कॉल
दिल्ली में बिगड़ते जा रहे हैं हालात
आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. और अब हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली में बीते दिन भी 23 हजार के करीब कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा
दिल्ली में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना के मामले आने की वजह से अस्पतालों में बेड्स की कमी हो रही है, जबकि ऑक्सीजन की भी किल्लत है. अब राज्य सरकार की ओर से तेजी से अस्थाई अस्पताल बनाए जा रहे हैं .और बेड्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: घातक हुआ कोरोना, देश में 24 घंटे में ढाई लाख के पार नए मामले, 1761 ने तोड़ा दम
दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन
कोरोना वायरस के संकट के कारण ही दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. जो 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
दिल्ली में कोरोना का हाल
बीते 24 घंटे में आए केस: 23,686
बीते 24 घंटे में हुई मौतें: 240
कुल केस: 8,77,146
एक्टिव केस: 76,887
कुल मौतें: 12,361
यह भी पढ़े: चिश्तिया सिलसिले के खलीफा बाबा फरीद: भाग-2