एएमयू के प्रोफेसर जमेशद सिद्दीकी का इंतकाल, प्रोफेसर और छात्रों ने की मगफिरत की दुआ

द लीडर : अलीगढ़ मुस्लि विश्वविद्यालय (AMU) के प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी का सोमवार को इंतकाल (निधन) हो गया. वे एएमयू के कंप्यूटर साइंस विभाग में तैनात थे. उनके इंतकाल की खबर आम होते ही छात्र और प्रोफेसर-कर्मचारी गमजदा हो गए. और उनके हक में दुआएं की.

प्रोफेसर सिद्दीकी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) रुड़की से इंफॉर्मेशन सिस्टम में पीएचडी की उपाधि हासिल की थी. इंफॉर्मेशन सिस्टम में स्पेशलाइजेशन रखने वाले सिद्दीकी के देश-विदेश के नामचीन जनरल्स में रिसर्च पेपर प्रकाशित होते रहे हैं.

अनवर खुर्शीद ने 16 अप्रैल को फेसबुक पर एक सूचना साझा की थी. जिसमें बताया था कि प्रोफेसर जमशेद सिद्दीकी को आइसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट पड़ा था. तब से वह अस्पताल में ही भर्ती थे. सोमवार की शाम करीब 5:30 बजे उनके इंतकाल की खबर सामने आई है. रात करीब 10:30 बजे उनकी नमाज जनाजा हुई और उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है.

 

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.