यूपी के बरेली में CRPF जवान की पत्नी ने खाया जहर, मौत

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में पति पत्नी के विवाद में पत्नी से जहर खा लिया.मामला इज्जतनगर का है. जहां सिल्वर स्टेट कॉलोनी में सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालात गंभीर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वही मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. बदायूं के उझानी कस्बा निवासी सुधीर कुमार त्रिवेदी ने साल 2020 में बेटी अंजलि की शादी इज्जतनगर की सिल्वर स्टेट कॉलोनी निवासी अभिनव तिवारी के साथ की थी.

अभिनव सीआरपीएफ में सिपाही हैं. उनकी तैनाती राजस्थान के अजमेर में है. अभिनव कुछ दिन पहले एक महीने की छुट्टी पर आया था. बुधवार अभिनव और अंजली किसी बात को लेकर विवाद हो गया.दोपहर तीन बजे अंजलि ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जानकारी होने पर अभिनव अंजलि को निजी अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वही सूचना पर मृतका के पिता सुधीर त्रिपाठी परिजनों के साथ बरेली आ गए. उनका आरोप है कि बेटी को अभिनव व उनके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर अंजलि ने आत्महत्या कर ली.

इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने बताया कि सुधीर त्रिपाठी की दहेज शिकायत पर अभिनव को हिरासत में लिए है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-relief-from-bareilly-which-is-being-delivered-to-gaza-via-egypt/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.