द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में कोरोना महामारी पर नियंत्रण बना हुआ है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 51 हजार 265 कोविड सैम्पल की जांच की गई. इस दौरान प्रदेश में कोरोना के मात्र 32 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 48 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए.
यह भी पढ़ें: असम में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक सुशांत बोरगोहेन ने इस्तीफा दिया
हर दिन हो रहे करीब तीन लाख टेस्ट
हर दिन प्रदेश में ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के तहत सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
यूपी में रिकवरी दर 98.6 फीसदी
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. अभी 452 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं अब तक 16 लाख 84 हजार 973 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: रामदास अठावले ने दीदी पर साधा निशाना, कहा 2024 में खेला नहीं, मोदी का मेला होगा
55 जिलों में शून्य केस
55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 20 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. पिछले दिन किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई. प्रदेश में अभी एक्टिव कोविड केस की संख्या 712 है.
कोरोना मुक्त हुए ये जिले
अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती ऐसे जिले है जहां अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.
यह भी पढ़ें: “वो तो ‘आम कैसे खाते हैं’ जैसे सवालों के आदी हैं’ PM पर प्रियंका गांधी का तंज
8 लाख से ज्यादा का हुआ टीकाकरण
प्रदेश में कोविड टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. बीते दिन 8 लाख 21 हजार 468 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया. अब तक प्रदेश में 4 करोड़ 76 लाख 22 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं. जिसमें 4 करोड़ लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है. यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है.
प्रदेश में थ्री टी के देखने को मिले अच्छे परिणाम
बता दें कि, प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: UP : Bareilly चोरी के इल्जाम में चार मुस्लिम लड़कों को बांधकर बेरहमी से पीटा-वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि, समन्वित, समेकित और नियोजित प्रयासों से प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं,