“वो तो ‘आम कैसे खाते हैं’ जैसे सवालों के आदी हैं’ PM पर प्रियंका गांधी का तंज

0
294

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री संसद में महंगाई जैसे आमजन के मुद्दे पर भी चर्चा करने से डरते हैं.

उन्होंने महंगाई से जुड़ी खबरों की कतरन शेयर करते हुए ट्वीट किया है, “वे “आप आम कैसे खाते हैं” जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं.”

यह भी पढ़े-चोरी का इल्जाम : हाथ-पैर बांधकर शीबू को पीटा, पुलिस ने अजीम-साहिल और राहिल संग भेजा जेल

यह भी पढ़े-2 अगस्त से पंजाब में खुलेंगे सभी स्कूल, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

बता दें कि खुदरा बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में जुलाई में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 52 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.  शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर दलहन और खाद्य तेल जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए कई उपाय किए हैं.

मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल की औसत मासिक खुदरा कीमत में जुलाई के दौरान, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, जैश आतंकी अबू सैफुल्ला ढेर

समीक्षाधीन अवधि में सरसों के तेल में 39.03 प्रतिशत, वनस्पति में 46.01 प्रतिशत, सोया तेल में 48.07 प्रतिशत, सूरजमुखी के तेल में 51.62 प्रतिशत और पाम तेल की कीमतों में 44.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ताजा आंकड़े 27 जुलाई 2021 तक के हैं.

2014 में केंद्र में सत्ता में आने से पहले बीजेपी महंगाई पर आंदोलन किया करती थी लेकिन अब सत्ता में आने के बाद मौन है. नरेंद्र मोदी ने भी 2014 के आम चुनावों से पहले महंगाई पर कई भाषण दिए थे. यहां तक कि देशभर में उनकी तस्वीर के साथ महंगाई के खिलाफ नारे वाली होर्डिंग्स भी लगाई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here