यूपी में घटे कोरोना केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 291 नए मामले

0
202

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार, प्रशासन और डॉक्टर्स की मदद से राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यूपी में केवल 291 नए केस आए हैं. जबकि 774 लोगों को डिस्चार्ज किया गया.

यह भी पढ़े: स्विस बैंकों में भारतीय धन बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हुआ, 13 साल में सबसे अधिक

यूपी में रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 फीसदी

फिलहाल, यूपी में कुल सक्रिय केस घटकर 5343 हो गए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 98.4 फीसदी हो गया है. वहीं पॉजिटिविटी दर घट कर 0.09 फीसदी ही रह गई है. इसी के साथ कुल सक्रिय केसेस के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में 15वें स्थान पर है.

तीसरी लहर को रोकने की तैयारी तेज

उत्तर प्रदेश में संभावित तीसरी लहर के पहले तैयारी अंतिम चरणों में है. बच्चों की सुरक्षा पर सरकार ने विशेष ध्यान दिया है. इसी के साथ यूपी सर्वाधिक चिकित्सा शिक्षण संस्थानों की स्थापना और संचालन करने में पूरे देश में आगे है.

यह भी पढ़े:  रेलवे फिर शुरू कर रहा है स्पेशल ट्रेन का संचालन, यहां देखें सभी गाड़ियों की लिस्ट

साल के अंत तक 9 मेडिकल कॉलेजों का होगा शुभारम्भ

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 30 और नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. वहीं, साल के अंत तक 9 और मेडिकल कॉलेजों का शुभारम्भ हो जाएगा. इनमें से 7 का निर्माण कार्य लगभग पूरा ही हो गया है.

20 जून तक हो जाएंगी ये तैयारियां

बता दें, 20 जून तक सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड तैयार किए जाएंगे. हर जिला अस्पताल में 20-20 बेड पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और कम से कम दो सीएचसी में पीकू/नीकू के बेड तैयार हो जाएंगे. बच्चों के लिए अलग से बनाए जा रहे पीकू और नीकू वॉर्ड के लिए अब तक 3.5 हजार से ज्यादा बेड तैयार कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़े:  देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मायावती की सलाह,अब सभी सरकारों का निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी

प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए किए ये काम

बता दें, कोरोना को रोकने के लिए राज्य में व्यापक स्तर पर काम हुआ है. 72,694 निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान की और लोगों को नि:शुल्क 28,493 मेडिसिन किट दी गईं.

रैपिड रिस्पांस टीम ने 1.64 लाख टेस्टिंग की

इसके अलावा, रैपिड रिस्पांस टीमों ने 1.64 लाख लोगों की टेस्टिंग की, जिसमें मात्र 144 संक्रमित मिले. इसी के साथ यूपी ने टोटल 5,47,27,119 नमूनों की जांच की और यह देश भर में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़े:  बिहार : दक्षता किनारे, रिश्वत के दम पर बांट दीं 780 नौकरियां-तेजस्वी बोले ‘बिहार में कतई सुशासन नहीं’

बच्चों के लिए बांटी जा रही मेडिसिन किट

सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में बच्चों के लिए फ्री मेडिसिन किट के वितरण का अभियान शुरू किया है. 50 लाख से ज्यादा बच्चों को ये मेडिसिन किट नि:शुल्क दी जाएंगी. वहीं, प्रथम चरण में 17 लाख किटें जिलों में भेजी गई हैं.

तीसरी लहर के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

इसके अलावा, कोरोना की तीसरी लहर के लिए लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है. सीएम हेल्पलाइन से 39,198 लोगों से बात की गई है. वहीं, 26,589 प्रधानों और 20,522 कोटेदारों से लोगों को जागरूक करने अपील की जा रही है.

यह भी पढ़े:  राम जन्मभूमि जमीन खरीद विवाद को लेकर महंत धर्मदास ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग

साल के अंत तक 18+ वालों को लग जाएगा टीका

सरकार की योजना है कि दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों को टीका लगा दिया जाए. इसके लिए यूपी में करीब 6500 से ज्यादा केंद्रों पर नि:शुल्क विशेष टीकाकरण महाअभियान चल रहा है. जून, जुलाई और अगस्त में 10 करोड़ प्रदेशवासियों को टीका लगाने की योजना है.

अब तक इतने लोगों को दी गई डोज

अब तक लोगों को कुल 2,46,15,054 डोज दी जा चुकी हैं. वहीं एक दिन का आंकड़ा 4,04,192 है. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कुल 1,60,79,784 और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कुल 53,13,940 डोज लग गई हैं.

यह भी पढ़े:  बिना मास्क घूम रहे लोगों पर दिल्ली हाईकोर्ट की नज़र, सख्त कार्रवाई का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here