होली के रंग में रंगा देश : प्रधानमंत्री मोदी समेत इन शीर्ष नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0
314

द लीडर | पूरा देश आज रंगों का त्योहार होली मना रहा है। कोरोना संकट के बीच सभी सरकारों ने लोगों से होली के जश्न के दौरान कोरोना संयमित व्यवहार करने की अपील की है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है।

देश के राष्ट्रपति ने दी बधाई 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सद्भाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है। यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करें।’


यह भी पढ़े –ट्रेनों में 21 मार्च से फिर से मिलेंगे बेडरोल और कंबल, यात्रियों को मिलेगी सुविधा


सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे – अमित शाह 

होली के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने देश वासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है ‘सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंग, उमंग व हर्षोल्लास का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख-शांति, सौभाग्य और नई ऊर्जा का संचार करे।’

होली दिलों को जोड़ने का त्यौहार – राहुल गांधी 

कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी होली की देशवासियों को बधाई दी और इसे दिलों को जोड़ने वाला त्योहार बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- दिलों को जोड़ने वाले त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

राजनाथ सिंह ने दी बधाई 

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने होली की देशवासियों को बधाई देते हुए इसे सौहार्द का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा- होली पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर्ष, उल्लास और सौहार्द का प्रतीक यह उत्सव आपके जीवन में नए उमंग और उत्साह का संचार करे।

जेपी नड्डा ने मनाई होली

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को गुलाल लगाकर होली मनाई।

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दी बधाई 

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “उत्सव-आनंद, सामाजिक समरसता, नव-विहान के पावन पर्व होली की आप सभी को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! यह पर्व सबके जीवन में खुशियों का रंग बरसाए, सुख-समृद्धि लाए एवं उत्सवधर्मिता से अभिसिंचित करे, यही कामना है।”

“सबको सतरंगी होली की, सत्यरंगी होली की शुभकामनाएं.” – अखिलेश यादव 

समूचे उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है- मायावती 

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बधाई देते हुए कहा, “होली मुबारक, रंगों के त्योहार होली की समस्त देशवासियों और खासकर उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।” समूचे उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here