एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान, 24 घंटे में मिले 45,892 नए मामले

0
230

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है. हर दिन औसतन 45 हजार नए कोरोना केस आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,892 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है.

यह भी पढ़ें: अब तक कोविड से 40 लाख लोगों की हुई मौत, इंडोनेशिया नया हॉटस्पॉट: WHO

24 घंटे में 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 पहुंच गया. वहीं दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 40 लाख के पार जा पहुंचा है.

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी

देश में कोरोना के कुल मामलों में से 1.50 फीसदी मामले सक्रिय हैं. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 फीसदी है जो कि लगातार 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. पिछले 17 दिनों से रोजाना संक्रमण दर भी 3 फीसदी से नीचे यानी 2.42 फीसदी पर है.

यह भी पढ़ें:  अमेरिका के 36 राज्यों ने Google के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा: जानिए क्या है मामला

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति 

नए कोरोना मामले- 45,892
24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 44,291
24 घंटे में हुईं मौतें- 817
कुल कोरोना मामले- 3,07,09,557
कुल ठीक हो चुके लोग- 2,98,43,825
सक्रिय मामले- 4,60,704
कुल मौतें- 4,05,028
कितने लोगों को लगा टीका- 36,48,47,549

एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान

कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे व वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन

महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,558 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले सामने आए और 147 मरीजों ने दम तोड़ दिया. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई. राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,14,625 मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में 100 से कम केस

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए और महामारी से 4 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 23,005 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:  मोदी कैबिनेट 2.0 में शामिल नए मंत्रियों को कौन सा मंत्रालय मिला, जानें

ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 59 लोगों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को सर्वाधिक 59 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4358 हो गई है. प्रदेश में 2,602 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,29,788 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,258 मरीज ठीक हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here