अब तक कोविड से 40 लाख लोगों की हुई मौत, इंडोनेशिया नया हॉटस्पॉट: WHO

0
212

द लीडर हिंदी, लखनऊ | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को कहा है कि कोविड -19 से अब तक 40 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, क्योंकि कई अमीर देश प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी में हैं, जबकि  एशिया के कई देशों में अभी संक्रमण बढ़ रहा है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा, “पूरे एशिया में लाखों लोग नए लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं और इंडोनेशिया वैश्विक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है, जिसमें मृत्यु दर एक महीने में दस गुना बढ़कर बुधवार को रिकॉर्ड 1,040 हुई है.”

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, “दुनिया इस महामारी में एक खतरनाक बिंदु पर पहुंच चुकी है. 4 मिलियन के आंकड़े को कम नहीं आंकना चाहिए.”

यह भी पढ़े – अमेरिका के 36 राज्यों ने Google के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा: जानिए क्या है मामला

टेड्रोस ने अमीर देशों को वैक्सीन और सुरक्षात्मक उपकरणों की जमाखोरी के लिए फटकार लगाई और  प्रतिबंधों में ढील देकर “जैसे कि महामारी पहले ही खत्म हो गई है” जैसा अभिनय करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि 270 मिलियन की आबादी वाला इंडोनेशिया – जो एक विशाल द्वीपसमूह है- ने लोगों को घर से काम करने का आदेश दिया है और अपने पूरे क्षेत्र में व्यापार के शुरुआती घंटों को प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़े – लेखक डॉ. लतीफ हुसैन अदीब ने कहा दुनिया को अलविदा

उन्होंने कहा, “इंडोनेशिया के द्वीप जावा में एक कब्रिस्तान के पास रहने वाले नेसन नुस्माना ने कहा, “मैं संक्रमित होने से बहुत डरता हूं.” क्योंकि कब्रिस्तान के पास मृतकों को पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की कतार लगी रहती है.” WHO प्रमुख ने कहा, “इनकी मदद नहीं की जा सकती. अब मैं केवल प्रार्थना कर सकता हूं.”

इससे पहले भी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रसेयस ने कहा था कि लगभग 100 देशों में अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप की पहचान की गई है और इसे देखते हुए दुनिया कोविड-19 महामारी के ‘‘बहुत खतरनाक दौर” में है.

यह भी पढ़े – लेखक डॉ. लतीफ हुसैन अदीब ने कहा दुनिया को अलविदा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here