यूपी में बढ़ी टेस्टिंग…घटा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में मिले 1,175 नए केस

0
204

लखनऊ। योगी सरकार की ओर से संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू किए गए T-3 मॉडल के चलते प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की प्रक्रिया तेजी से लागू की जा रही है। नतीजन देश में सबसे अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है। इसके साथ ही कोरोना मामलों में कमी आई है।

यह भी पढ़े:  FIR पर FIR… लेकिन अलीगढ़ शराब कांड का मास्टर माइंड अब भी पकड़ से बाहर

1175 नए केस, 3.18 लाख टेस्ट हुए

शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे राज्य में 3,18,714 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 1,175 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। बता दें कि, गुरुवार को जारी आंकड़ों में 1,268 लोग संक्रमित मिले थे। इस लिहाज से बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार कमी आई है।

22,877 तक पहुंचा एक्टिव केस का ग्राफ

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार कोरोना को मात देने के लिए लगी हुई हैं। ऐसे में रोजाना प्रदेश के अस्पतालों से भारी संख्या में लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में एक्टिव केस का ग्राफ धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

यह भी पढ़े:  आखिर क्या है पंजाब कांग्रेस विवाद जो बना हुआ है सुर्खियों में? क्लिक कर पढ़े

रिकवरी रेट 97.4 प्रतिशत पहुंचा

बीते गुरुवार को प्रदेश में जो एक्टिव केस का ग्राफ 25,546 तक दर्ज किया गया था। वहीं, कोरोना ग्राफ शुक्रवार को 22,877 तक पहुंच गया। इसी बीच प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट भी 97.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

तेजी से घट रहे कोरोना मामले

आपको बताते चलें कि, बीते 3 दिनों से प्रदेश के जिलों से ट्रिपल डिजिट केस आनापूरी तरह से बंद हो गए हैं। अब यूपी के 37 जिलों से सिंगल डिजिट, 26 जिलों से डबल डिजिट केस सामने आ रहे हैं। वहीं, 2 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया।

यह भी पढ़े:  घोटालेबाज भगोड़े चोकसी को हनी ट्रैप में किसने फंसाया?  क्यों गायब हो गई हसीना बारबरा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here