टीकाकरण में अव्वल यूपी, एक दिन में 22 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में सीएम योगी की थ्री टी नीति के कारण कोरोना तो कंट्रोल में है ही इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर इतिहास रच दिया है. दरअसल, प्रदेश में तीन अगस्त को 22 लाख लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाई गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बरकरार : देश में 24 घंटे में मिले 42,625 नए केस, 562 की मौत

यूपी ने मध्य प्रदेश को पछाड़ा

इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम था. मध्य प्रदेश में 16 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. हालांकि, यूपी सरकार ने इस रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया और मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक साथ एक दिन में 22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

एक दिन में 22 लाख से ज्यादा को लगी वैक्सीन

बता दें कि, सरकार ने मंगलवार को चलाए गए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन मंगलवार रात को सेशन खत्म होते-होते 22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी.

यह भी पढ़ें:  पैग़ंबर मुहम्मदﷺ बिल पर दिल्ली की इदारा शरिया की रजा एकेडमी को हिमायत

देश में टीकाकरण में अव्वल यूपी

पूरे देश में टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल है. अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 14 लाख 89 हजार 309 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक कोई भी राज्य वैक्सीनेशन के मामले में यहां तक नहीं पहुंचा है. इसमें भी 80 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.

तीसरी लहर को लेकर अलर्ट सरकार

सरकार का फोकस है कि, कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके. इसलिए युद्ध स्तर पर यूपी में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. जून महीने में सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे तय समय से पहले ही पूरा कर लिया था.

यह भी पढ़ें:  आगरा में उफान पर चंबल नदी…खौफ में लोग, तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट

उत्तर प्रदेश ने बनाया नया रिकॉर्ड 

हालांकि जुलाई महीने में सरकार ने तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन ना मिलने के चलते एक करोड़ 71 लाख के आसपास ही लोगों को जुलाई महीने में टीका लग पाया था. अब अगस्त महीने में एक दिन में ही 22 लाख लोगों को वैक्सीन लगाकर सरकार ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

यूपी में काबू में कोरोना

वहीं यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. ये योगी सरकार की थ्री टी नीति का ही कमाल है जो प्रदेश में कोरोना काबू में है. वहीं हमें तीसरी लहर की आशंका को देखते ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे ओलंपिक खिलाड़ी, PM मोदी करेंगे आमंत्रित

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…